Muhavre Hindi
मुहावरे
मुहावरा शब्द अरबी भाषा का है जिसका अर्थ है – ‘अभ्यास ‘ जब कोई शब्द-समूह या पद या वाक्यांश लगातार प्रयोग के एरान सामान्य अर्थ न देकर विशेष अर्थ व्यक्त करने लगे, तो वो मुहावरा कहलाता है। सामान्यत: प्रत्येक मुहावरा एक वाक्यांश होता है पर प्रत्येक वाक्यांश मुहावरा तो किसी अर्थ विशेष में रूढ़ हो जाता है ; जैसे – ‘आँख का तारा‘ इसका अर्थ है बहुत प्यारा।
मुहावरों के प्रयोग से भाषा में सरसता, रोचकता, प्रवाह और चमत्कार आ जाता है। इसके प्रयोग से भाषा जीवंत तथा प्रभावशाली हो जाती है। गहरे भावो को व्यक्त करने
- चिराग तले अँधेरा = महत्वपूर्ण स्थल पर अन्याय होना
पुलिस अधिकारी के घर चोरी तो भाई चिराग तले अँधेरा जैसा है।
- थूक कर चाटना = वचन से मुकरना
पडोसी ने पहली तारीख को रुरूपए वापस करने का वचन दिया था, परंतु वह तो थूककर चाट गया।
- चूडियाँ पहनना = कायर होना
यदि भारतीय नेता कश्मीरियों की उग्रवादियों से रक्षा नहीं कर सकते तो उन्हें चूड़ियाँ पहन लेनी चाहिए।
- तिल का ताड़ बनाना = छोटी-सी बात को बढ़ा देना
पाकिस्तान के राष्ट्रपति कश्मीरियों की समस्या को तिल का ताड़ बनाकर शोर मचाते रहते हैं।
- चुल्लू भर पानी में डूब मरना = शर्म महसूस करना
अगर नेता शपत खाकर भी जनता की भलाई काम नहीं करते तो उन्हें चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए।
- डूबते को तिनके का सहारा = संकट में फँसे व्यक्ति को सहायता देना
गगन की सहेली श्रद्धा का रोहित की फ़ीस जमा करना डूबते को तिनके का सहारा है।
- छाती पर मूँग दलना = जान-बूझकर दुःख देना
विशाल काम तो कतई करता नहीं,अपने माता-पिता की छाती पैर मूँग दलता रहता है।
- ठन-ठन गोपाल = बिलकुल कंगला
तुम रमेश से पैसे वसूलने की बात कर रहे हो, वसूलने की बात कर रहे हो वह तो आजकल ठन-ठन गोपाल है।
- छाती पर पत्थर रखना = चुपचाप आपत्ति सहना
जब पिता ने गगन को सचिन से जायदात में कम हिस्सा दिया तो गगन अपनी छाती पर पत्थर रख कर चुपचाप मन गया।
- टेढ़ी उँगली से घी निकालना = शक्ति से कार्य सिद्ध करना
वह आपको सीधी तरह पैसे नहीं लौटाएगा। आप पुलिस की सहायता लीजिए। टेढ़ी-उँगली से ही घी निकलता है।
- जंगल में मंगल होना = निर्जन स्थान में भी आनंदपूर्वक जीवन व्यतीत करना
पहाड़ो पर रेस्तरां तथा धर्मशाला खुलने से मुसाफ़िरों के लिए जंगल में मंगल हो गया।
- टोपी उछालना = अनादर करना
बुज़ुर्गो का कहना न मानना उनकी टोपी उछालने के बराबर है।
- जहर का घुट पीना = अन्याय सहना
उग्रवादियों के लगातार हमलो से कश्मीरी पंडितों को जहर के घूँट पिने पड़ रहे है।
- टका-सा जवाब देना = साफ़ इंकार करना
सरकारी कर्मचारियों को जनता की भलाई का काम करने को कहो तो वे टका-सा जवाब दे देते हैं।
- फूटी आँख न सुहाना = कतई अच्छा न लगना
सौतेली माँ को रौनक फूटी आँख नहीं सुहाता था। वह जब-जब उसे डाँटती रहती थी।
- थाली का बैगन = हानि-लाभ देखकर पक्ष बदलने वाला
यह पुलिस वाला तो थाली का बैगन है, जहाँ से अधिक धन मिलता, है उसी के पक्ष में फैसला दे देता है।
- पेट में दाढ़ी होना = बहुत चालक होना
दुनिया को दिखने के लिए तो सेठ जी बहुत दानवीर है, परंतु उनके पेट में तो दाढ़ी है।
- दाँतों तले उँगली दबाना = हैरान होना
आग लगे माकन से बच्चे को बचाकर लाते हुए युवक को देखकर लोगों ने दाँतों तले उँगली दबा ली।
- पानी का बुलबुला = क्षणिक जीवन
महात्मा हमें समझाते हैं की मनुष्य का शरीर पानी का एक बुलबुला है, इससे भगवान की भक्ति में लगाओ।
- दाल में काला होना = गड़बड़ होना
रात को घर के पिछवाड़े फुसफुसाने की आवाज़ सुनकर मुझे लगा की दाल में कुछ काला है।
- पहाड़ टूटना = भरी कष्ट आ पड़ना
किरण के पति की मृत्यु के बाद उसकी जिंदगी पर तो पहाड़ टूट पड़ा है।
- दिन दूनी रात चौगुनी उन्नति करना = लगातार प्रगति करना
विपिन की कपडे की दुकान खोलने पर उसके माता-पिता ने उससे दिन दूनी रा चौगुनी उन्नति करने का आशीर्वाद दिया।
- नाक पर मक्खी न बैठने देना = पाने ऊपर कोई परेशानी न आने देना
जानता चाहे भूखी मरे परंतु नेता अपनी नाक पर मक्खी भी नहीं बैठने देते।
- दो दिन का मेहमान = मृत्यु निकट होना
जस्सू के दादाजी अब तो दो दिन के मेहमान है,परंतु फिर भी वह उनके इलाज में कोई कसर नहीं छोड़ रहे।
- नानी याद आना = मुसीबत देखकर घबरा जाना
बलजीत ने अच्छी तैयारी नहीं की थी। परीक्षा पत्र देखकर उसे नानी याद आ गई।
- दो टूक जवाब देना = साफ़-साफ़ उत्तर देना
भारत को पाकिस्तान से नरमी के वजाए दो टूक जवाब दे देना चाहिए।
- नमक मिर्च लगाना = छोटी-सी बात को बढ़ा-चढ़ा कर करना
कुछ पडोसी देश कश्मीर समस्या को नमक-मिर्च लगाकर दुनिया के सामने रखते है।
- धुप में बाल सफ़ेद न करना = बहुत अनुभवी होना
बड़े-बुजुर्ग अगर बच्चों को क्लब या सिनेमा जाने के लिए जाने के लिए मन करते हैं तो व्यर्थ नहीं कहते क्योंकि उन्होंने धुप में सफ़ेद नहीं किए हैं।
- हथियार डालना = हार मान
इराकी सेना ने अपनी जान बचाने की खातिर अमेरिकी सैना के समक्ष हथियार डाल दीए।
- बात का धनी होना = वायदे का पक्का
पुराने ज़माने में लोग बात के धनी होते थे, जो कह दिया सो कह दिया।
- हाथ-पाँव फूल जाना = घबरा जाना
बिजली के बिल की मोटी रकम देखकर रमेश के हाथ-पाँव फूल गए।
- माथा ठनकना = बुराई की आशंका होना
बच्चे को पालने में न देखकर नर्स का माथा ठनका /
- हाथ पर हाथ रखकर बैठना = बिना कार्य के बैठना
सरकारी कर्मचारीयों को जनता के दुःख-दर्द से क्या लेना देना, वे तो हाथ पर हाथ रखकर बैठे रहते है।
- मुँह तोड़ जवाब देना = बदले में करारी चोट देना
कारगिल कारगिल में भारतीय सैनिको ने पाकिस्तानी गोलाबारी का मुँह तोड़ जवाब दिया।
- हाथ धो कर पीछे पड़ना = पीछा न छोड़ना
अमेरिका तालिबान के पीछे हाथ धोकर ऐसा पड़ा है की उसे ख़त्म करके ही छोड़ेंगे।
- रँगा सियार होना = धोखा देने वाला
राजीव की खुशामदी बातों को सुनकर अध्यापक ने छात्रों को सचेत किया की उसकी बातों में नहीं आना, वह तो रँगा सियार है।
- हवा का रुख पहचानना = अवसर को पहचानना
हवा का रुख पहचान कर नेता लोग चुनावी भाषण देते हैं।
- लहू का घूँट पीकर रहना = विवशता से अपमान सहना।
जब भरी सभा में दुश्मन ने द्रोपती का चीर-हरण किया तो पाँडव लहू का घूँट पीकर चुपचाप बैठे रहे।
- सिर से पानी गुजर जाना = सहनशीलता समाप्त होना
जब सिर से पानी गुजर जाता है तो औरत चंडी का रूप धारण कर लेती है।
- वेद-वाक्य मानना = पूरी तरह विश्वास करना
छात्र अध्यापक की बातों को वेद-वाक्य मानते है।
- सिर पर कफ़न बाँधना = प्राणों की चिंता न करना
जब युद्ध का बिगुल बजता है तो रण-बाँकुरे सिर पर कफ़न बाँधकर चलते हैं।
पुल्लिंग शब्दों की पहचान के लिए यहाँ क्लिक करे।