My family Essay in Hindi मेरा  परिवार पर निबन्ध

My family Essay in Hindi मेरा  परिवार पर निबन्ध

 

मेरा परिवार एक छोटा सा है और बहुत सुखी भी है मेरे परिवार में दादीजी , पिताजी , माताजी भाई , भाभी और बच्चे रहते है मेरे पिताजी अपना बिजनस करते है

उन्हें काम  का बहुत शोक है और अपना समय काम करने में ही बिता देते है और मेरी दादीजी भी घर पर रहती है उन्हें अपने गुरु की सेवा करना बहुत अच्छा लगता है मेरी माँ घर पर रहती है पुरे परिवार का ध्यान रखती है

मेरे परिवार में मुझे बहुत पियार करते है और मेरी माँ घर पर रहती है उन्हें नए -नए पकवान बनाने का बहुत शौक है वे हमारे लिए आए दिन कुछ न कुछ बनती रहती है सबको मेरी माँ के हाथ का खाना बहुत पसंद आता है

सब उनकी बहुत तारीफ़ करते है मेरी माँ जब कुछ काम कर रही होती है तो में अपनी माँ के काम काज में उनका हाथ बटाती हूँ मेरे परिवार में सभी लोग  बहुत अच्छे से मिल जुलकर रहते है इतने लोग होते हुए भी सारा काम अपने समय पर ही हो जाता है और किसी को किसी भी तरह की कोई कमी नहीं होती है

मेरे परिवार में सब छोटो बड़ो का आदर करते है  और बड़े भी अपनों से छोटो से प्यार से बाते करते है और उनका ध्यान भी रखते है यदि  परिवार में किसी को भी किसी भी तरह का कोई परेशानी हो जाए तो सब उसे एक साथ मिलकर हल करते है।

मेरे परिवार में पड़ोसी से अच्छे से व्यवार करते है सब ही मिलजुलकर रहते है  अगर कोई भी परेशानी होती हे तो पड़ोसी भी साथ देते है घर में आए मेहमानो का आदर करते है जिससे लोग हमारे परिवार से खुश रहते है और मेरे परिवार में कोई भी झगड़ा नहीं करता अगर कोई समस्या होती है  तो सब मिलकर सुलझा लेते है   परिवार में सभी मिलकर रहते है।

10 lines on bagh :- बाघ पर 10 वाक्य

My Self On 15 Line :-2023 मेरा परिचय पर 15 लाइन हिंदी में।