News Head Lines Hindi 03/09/2020

News Head Lines Hindi 03/09/2020

  1. दो शिफ्ट में मेट्रो, पांच घंटे का ब्रेक होगा – 5 -7 मिनट की होगी फ्रीक्वेंसी, मास्क और स्मार्ट कार्ड जरुरी, कन्टेनमेंट जोन में नहीं रुकेगी मेट्रो |
  2. चीन पर डिजिटल स्ट्राइक 3.0, पबजी जैसे 118 ऐप्स पर बैन, जून के आखिर में टिकटॉक समेत 59 मोबाइल ऐप पर बैन लगाया था |
  3. टेंशन बढ़ी, एलएसी पर जहां सैनिक तैनात नहीं वहा गश्त बढ़ाएगा भारत, ऐसी जगह सैनिक होंगे जहा से रखी जा सके नज़र |
  4. ‘मिशन कर्मयोगी’ से मोदी ने शुरू किया सिविल सेवा में सबसे बड़ा बदलाव, अफसरों में कुछ सीखने-करने की ललक बढ़ेगी |
  5. महामारी के बहाने सवाल पिपूछने का हक़ छीन रही सरकार: विपक्ष
  6. रिया के पिता से फिर पूछताछ, दो अरेस्ट, एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है, गिरफ्तार शख़्स की पहचान जैद विलात्रा के रूप में हुई है |
  7. जाते वक़्त जस्टिस अरुण मिश्रा बोले- चोट पहुंची हो तो माफ करें, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हुए नाराज़ |
  8. एग्जाम सेंटर पर लाना होगा मास्क, सेनिटीज़र, स्वस्थ्य मंत्रालय ने कहा- कन्टेनमेंट जोन में नहीं होगी परीक्षा |
  9. 54 फीसदी मामले 44 से कम उम्र वाले लोगो में पाए गए, वैज्ञानिको का दावा- स्टेरॉयड बचा सकता है कोरोना मरीज़ो की जान |
  10. US ने मनाया, अब UAE जाने वाली उड़ानों को रास्ता देगी सऊदी |
  11. गावों को संभाल ले तो देश संभल जायेगा, कुछ छोटे-मोटे बदलावों और मामूली मदद से भारत का ग्रामीण क्षेत्र पूर्ण आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ सकता है |
  12. अयोध्या की मस्जित का डिज़ाइन तैयार करेंगे जामिया के प्रोफेसर |
  13. सामान्य मानसून के लिए इस महीने चाहिए अच्छी बारिश, 93.6 मिलीमीटर बारिश की जरुरत, लेकिन इसकी संभावना काम |
  14. डॉक्टर की कार से लेपटॉप चोरी, सेव थी कोरोना से जुडी रिसर्च, कार के पिछले शीशे को तोड़कर की चोरी, पास के रेस्टोरेंट के कर्मचारी ने दी जानकारी |
  15. गाज़ीपुर सब्ज़ी मंडी : 75% दुकनों की 20 साल बाद भी लीज नहीं |
  16. एक हाथ से माचिस जला कर की चोरी महरौली-बदरपुर रोड पर स्थित फर्नीचर की एक दुकान में एक मास्क पहने चोर ने की |
  17. रिकॉर्ड 28 हजार सैंपल की जाँच, 2509 मरीज़, कोरोना के साथ डेंगू भी था, दिल्ली में मिला पहला केस, युवक की हालत अब ठीक ,
  18. दिल्ली सरकार ने दिया नर्सिंग होम के लाइसेंस को एक साल का एक्सटेंशन
  19. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर सख्ती बरतने के निर्देश, बस टर्मिनल, रेलवे स्टेशनों पर हों टेस्ट : LG |
  20. 7 सितम्बर से चलेगी मेट्रो,12 से सब कर सकेंगे सफर, शुरू के दो दिन सिर्फ येलो लाइन पर चलेगी ट्रेने, 12 से सामान्य होगी सर्विस |