NTA NEET,JEE Main 2021: इंजीनियरिंग & Medical  Entrance Exam शेडूयल Latest Update

NTA NEET,JEE Main 2021:

इंजीनियरिंग और Medical  Entrance Exam शेडूयल को लेकर ये है Latest Update

NTA NEET,JEE Main 2021  इंजीनियरिंग  Entrance Exam JEE Main 2021 के फरवरी औरmarch  सेशन आयोजित हो चूके है जबकि अप्रेल और मई Exam  स्थगित कर दिए गए थे वही Medical  Entrance  Exam  NEET UG का आयोजन 01 अगस्त को किया जाना है मगर इसके Application Form मई में जारी होने थे जो कोरोना के चलते समय से जारी नहीं किए जा सके।

NEET2021 EXAM date Postponed,  NEET2021 EXAM date by NTA,  NTA NEET 2021  Application Form, nta.neet.nic.in 2021, NEET 2021 latest News, nta.nic.in 2021, ntaneet.nic.in2021 application form,

NTA NEET,JEE Main 2021 Date: कोरोना महामारी के चलते देश में शिक्षा व्यवस्था को काफी नुकसान झेलना पड़ा है संक्रमण के खतरे को देखते हुआ  Board Exam रद्द कर ड्डी गई है और हायर Education  में Admission के लिए एंट्रेस Exam भी स्थगित कर दिए गए है सबसे प्रमुख इंजीनियरिंग और Medical  Entrance Exam  JEE Main और NEET UG Exan  भी इसी के चलते स्थगित किए गए है।

Click here for latest updates on JEE Mains, JEE Advanced, NEET, SET,  MHT-CET, VITEEE, MET, KCET, CUCET and other entrance exams

Also Read

PSEB 12th Result 2021: Punjab Board Class 12 Result Date

इंजीनियरिंग एंट्रेस Exam JEE Main 2021 के फरवरी और मार्च सेशन आयोजित हो चुके है जबकि अप्रेल और मई Exam स्थिगत  कर दिए गए थे एजेंसी के अनुसार बचे हुआ दोनों सेशन Julyऔर अगस्त में 15 दिनों के अंतर् पर आयोजित किआ जा सकते है NTA  Exam 15 दिन पहले Exam Date  और  Admit card  की जानकारी जारी करेगा जिसे Official Website jeemain.nta.nic.in पर जाकर Check कर सकेंगे।

वही  Exam NEET UG का आयोजन 01 अगस्त को किया जाना है मगर यह सम्भव है की Exam स्थगित कर दी जाए Exam के लिए Application Form में जारी होने थे जो कोरोना के चलते समय से जारी नहीं किए जा सके Application Form अभी तक जारी नहीं हुए है जिसका अर्थ है की Exam 01 अगस्त को आयोजित नहीं की जा सकेगी एजेंसी के अनुसार NEET Exam सितम्बर तक के लिए स्थगित की जा सकती है जरुरीUpdate  Official Website  neet.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा।

Also Read

West Bengal Student Credit Card Scheme 2021OnlineApply Benefits&Eligibility