UAE में IPL होने पर इस दिग्गज ने उठाए सवाल कहा-टी 20 वर्ल्ड कप तक पिच का होगा सत्यानाश
ipl 2021 और T20 World Cup 2021 दोनों ही बड़े टूर्नामेंट UAE की धरती पर होने है दक्षिण अफ्रीका के कोच मार्क बाउचर ने इसको लेकर सवाल खड़े किए है।
New Delhi IPL 2021 के बचे हुए 31 मैचों का आयोजन 19 सितंबर से 15 अक्टूबर तक UAE में होगा Ipl 2021 के बाद 17 अक्टूबर से 14 November तक T20 World Cup UAE में होना है UAE में IPLके तुरंत बाद T20 World Cup के आयोजन को लेकर दक्षिण अफ्रीका के कोच मार्क बाउचर ने सवाल उठाए
UAE में IPL होने पर ऊठे Question
Also Read
Vidyasagar University Result 2021: B.A, B.Com, B.Sc Result
दक्षिण अफ्रीका के कोच बाउचर का मानना है की आईपीएल को UAE में करने से वह पिचों पर काफी असर पड़ेगा और T20 World Cup के दौरान तक पिच का सत्यानाश हो चूका होगा टी20 वर्ल्ड कप तक पिच इतनी खराब हो चुकी होगी की वह स्पिनरों को मदद करेगी।
IPL 2021 के बाकि 31 मैच UAE में कराए जंगे जबकि T20 World Cup भी कोरोना महामारी के कारन अब India की बजाय UAE में ही होगा बाउचर ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा IPL के बाद विकेट सुख जंगे ये ऐसे विकेट नहीं होंगे जैसे दक्षिण अफ्रीका में होते है जिन पर 180-200 रन बना सकते है.
बाउचर ने कहा वे उन पिचों पर IPL खेलेंगे जिससे पीछे पुराणी हो जंगी और बिलकुल उपमहादीप की पिचों की तरह होंगी बौछार ने खा की स्पिनरों की मददगार पिचों पर बल्लेबाजी करना कठिन होगा बाउचर ने कहा IPL से पता चल जाएगा की उन पिचों पर कितना स्कोर सही रहेगा मुझे डर है की स्पिनरों की भूमिका निर्णयक हो जाएगी।
Also Read
RCF Kupurthala Apprentice Result 2021 released