petrol-diesel 8 july: पेट्रोल की कीमत अब लगभग पुरे देश में 100 के पार जानिए आज कितना बढा रेट
पेट्रोल की कीमत अब लगभग पुरे देश में 100 रूपये प्रति लीटर से अधिक हो गई है डीजल भी जोर पकड़ रहा है और जल्द ही देशभर में जल्द ही 100 रूपये प्रति लीटर से अधिक उपलब्ध हो सकता है।
नई दिल्ली: आम जनता की जेब पर एक बार फिर मर पड़ी है पेट्रोल डीजल आज और महंगा हो गया पेट्रोल आज 35 पैसे और डीजल 9 पैसे मंहगा हो गया है दिल्ली में इंडियन ऑयल पम्प पर पेट्रोल 100.56 रूपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रूपये प्रति लीटर का हो गया है देश के सभी बड़ी शहरो में पेट्रोल की कीमत 100 रूपये के पर पहुंच चुकी है।
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 100.23 रूपये प्रति लीटर से बढ़कर 100.62 रूपये प्रति लीटर हो गई अन्य दो महानगरों ( चेनई और मुंबई) में पेट्रोल की कीमते कुछ समय पहले ही सेंचुरी का आकड़ा पार कर चुकी है मुंबई में यह 29 मई को 100 रूपये प्रति लीटर का आंकड़ा पर कर गई मुंबई में पेट्रोल की कीमत अब 106.59 रूपये प्रति लीटर हो गई है।
अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत
* मुंबई में आज पेट्रोल 106.59 रूपये और डीजल 97.18 रूपये प्रति लीटर।
* कोलकाता में आज पेट्रोल 100.62 रूपये और डीजल 92.15 रूपये प्रति लीटर।
* चेन्नई में आज पेट्रोल 101.37 रूपये और डीजल 94.15 रूपये प्रति लीटर।
* भोपाल में आज पेट्रोल 108.88 रूपये और डीजल 98.40 रूपये प्रति लीटर।
* बेंगलुरु में आज पेट्रोल 103.93 रूपये और डीजल 94.99 रूपये प्रति लीटर।
* पटना में आज पेट्रोल 102.79 रूपये और डीजल 95.14 रूपये प्रति लीटर।
* चंडीगढ़ में आज पेट्रोल 96.70 रूपये और डीजल 89.25 रूपये प्रति लीटर।
* लखनऊ में आज पेट्रोल 96.67 रूपये और डीजल 90.01 रूपये प्रति लीटर।
वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमत अब 75 डॉलर प्रति बैरल के आसपास है अक्टूबर 2018 में यह 80 डॉलर प्रति बैरल से अधिक था लेकिन फिर भी पुरे देश में पेट्रोल की कीमते लगभग 80 रूपये प्रति लीटर थी इसलिए अब तेल की कम कीमतों के साथ पेट्रोल की कीमतों ने सेंचुरी को छू लिया है और देश के कई हिस्सों में अब इसे व्यापक अंतर से पार कर गया है बता दे केंद्रीय मत्रिमंडल के विस्तार में अब हरदीप पूरी पेट्रोलिम मंत्री बन गे है और मीनाक्षी लेखी विदेश राजमंत्री बानी है।
1 मई को 90.40 रूपये प्रति लीटर की कीमत रखा से शुरू होकर अब राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत 100.56 रूपये प्रति लीटर हो गई है जो पिछले 69 दिनों में 10.16 रूपये प्रति लीटर की तेज वृद्धि है इसी तरह राजधानी में डीजल की कीमत भी पिछले दो महीनो में 8.89 प्रति लीटर बढ़कर राष्ट्रिय राजधानी में 89.62 रूपये प्रति लीटर हो गई।