पीएम आवास योजना नया लिस्ट / Pm Awas Yojana 2021

पीएम आवास योजना नया लिस्ट कैसे देखे / How To Check Pm Awas Yojana List ,पैसा आना शुरू हुआ,लिस्ट देखे !

प्रधानमंत्री आवास योजना इसके तहत जो किस्त की रकम जारी कर दी गई है और आप जो है लिस्ट में अपने नाम को चेक कर सकते हैं आज हम आपको बताने वाले हैं कि अब प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट को कैसे देख पाएंगे और आप कैसे जान पाएंगे कि इस बार आपको किसका पैसा मिला है या नहीं मिला है आप कैसे जान सकते हैं अपने आपके गांव में कौन से ऐसे व्यक्ति हैं जिनको किस्त का पैसा मिलना है जिनको आवास योजना के अंतर्गत आवास मोहिया हुए हैं उनको घर पैसा मैया हुआ है आज हम इस लेख में आपको इस बारे में बताने जा रहे हैं अगर आपको इस बारे में जाना है तो उस लेख को अंतत पढ़े और ज्यादा से ज्यादा लोगों

को शेयर भी करें।  अगर हम बात करते हैं प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी या ग्रामीण लिस्ट चेक करने की तो गूगल पर आकर आपको कुछ नहीं IAY NIC dot in reports 2021 लिखकर सर्च करना है जैसे ही आप इस यह लिखकर सर्च करेंगे अनेक सारे विकल्प आएंगे यहां पर एक जानकारी आएगी इंदिरा आवास योजना डिटेल 2021 हिंदी IAY List यह सरकारी की वेबसाइट पर आ रहा होगा इस पर क्लिक करके आपको यह पेज खोल लेना जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे इससे संबंधित आर्टिकल आपको प्राप्त हो जाएगा और यहां पर आपको सारी जानकारी दी गई है यहां पर आप लिस्ट कैसे चेक कर सकते हैं उसकी भी जानकारी दी गई है साथ-साथ प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी यह ग्रामीण हो जाता है उसकी भी वेबसाइट आपको यहां पर दे रखी है।  उस पर क्लिक करेंगे तो आप जो है

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी पर चले जाएंगे इस पर क्लिक करेंगे तो आप जो है ग्रामीण पर चले जाएंगे इसके साथ साथ जो हैं और भी बहुत सारी जानकारी एप्लीकेशन फॉर्म वगैरह भी दिया गया है अगर अपनी अभी तक आवास योजना के लिए अप्लाई नहीं किया है तो उसका भी प्रोसेस आप जहां पर जान सकते हैं अगर आपको साल की पूरी रिपोर्ट चेक करनी है उसकी भी जानकारी दी गई है क्लिक कर सकते हैं इस लिस्ट को कैसे चेक करनी है आवास योजना के लिस्ट को कैसे देखनी है तो डायरेक्टली हम जो हैं ऑफिसर वेबसाइट पर ही जाएंगे और वहीं से चेक करेंगे करके आपको बताएंगे ठीक ठीक सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के लिए।  तो सबसे पहले हम बात करें लेते ह प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की तो इस को आप को क्लिक करना है शहरी वाले विकल्प को क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आप जो हैं इस वेबसाइट पर आ जाएगे।  यहां पर आने के बाद सर्च पर क्लिक करना है सर्च बाय नेम पर क्लिक करना है

मैं ग्रामीण का भी आगे बताऊंगा मगर अभी शहरी का बता रहा हूं सर्च बाय नेम पर क्लिक करने के बाद आप अपना आधार नंबर डालेंगे शो करेंगे अगर आपका शो हो जाता है तो आप समझ लीजिए कि आप बेनिफिसियली है और आपको पीएम आवास योजना का लाभ शहरी क्षेत्र में दिया जाएगा और आपके सामने जो अकाउंट एड्रेस भी खुल जाएगा कि पेमेंट वगैरह रिलेटेड हुआ है या नहीं हुआ है।

अब बात करते हैं ग्रामीण की ग्रामीण के लिए PMAYG ज्ञानी ऑफिशियल वेबसाइट इस पर आपको क्लिक करना होगा इस पर क्लिक करते ही आप जो है प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के ऑफिशल वेबसाइट पर आ जाएंगे यहां पर आपको आवाससॉफ्ट के अंतर्गत रिपोर्ट वाला ऑप्शन पर क्लिक करना होगा इस पर आपको क्लिक करना होगा आपके सामने एक नया पेज खुल कर। खुलने के बाद आपको कुछ नहीं करना है आपको एप्स वाले कॉलम में जाना है सोशल ऑडिट रिपोर्ट पर जाकर बेनिफिशियल डिटेल्स ऑफ वेरिफिकेशन वाले ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है जैसा कि आप इस पर क्लिक करेंगे आपके सामने जो बेस फुल कर आएगा यह पेज आपको जो है

अपना स्टेट सिलेक्ट करना होगा स्टेट सिलेक्ट करने के बाद आप यहां पर अपनी डिस्ट्रिक्ट को भी सेलेक्ट करेंगे जो भी आपका डिस्ट्रिक्ट है वह आप डालेंगे इसके बाद यहां पर आप अपना जो है।  AD Block सिलेक्ट कर लेंगे ब्लॉक सिलेक्ट करने के बाद आप अपना पंचायत पर सेलेक्ट कर लेंगे करेंगे पंचायत से करने के बाद आप साल का चुनाव करेंगे किस ईयर की आपको रिपोर्ट चेक करनी है हमारे एरिया में प्रधानमंत्री आवास योजना 2020-21 का काम हुआ है 21 22 का काम नहीं हुआ है तो हम 20 21 का लिस्ट करेंगे ऐसा करेंगे तो हमें कोई जानकारी दिखाएगी ही नहीं यहां पर अब आपको किस रेट का है क्या वह किसका देखना है देखना चाहते हैं पहला जो है

आपको आईएवाई न्यू कंस्ट्रक्शन प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण हो जाती है तो आपको जो है प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण पर क्लिक करना है अब यह क्या है वह आपको डाल देना है ठीक से कैपिटल को डालने के बाद सबमिट करते ही आपके सामने जो खुल कर आएगी पूरी जानकारी देख पाएंगे। उस लिस्ट पर आपको सारी जानकारी प्राप्त हो जाएगी आप को ध्यान पूर्वक सभी जानकारी को देख लेना है उस लेस में यह भी पता चल जाएगा किस वर्ग के किस व्यक्ति को कितना प्राप्त होगा।  उस लिस्ट को अब डाउनलोड भी कर सकते हैं अपने पास सुरक्षित रखने के लिए उसे लिस्ट को डाउनलोड कर सकते हैं ताकि आपको बार-बार वेबसाइट खोलना ना पड़े।

Note :-  आज   इस आर्टिकल में अपने P M आवास योजना नया लिस्टसे संबधित सभी जानकारी  प्राप्त कर ली। लेकिन फिर भी अगर आपके दिल /मन में कोई सवाल हो  तो आप हमे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है। हम आपके सवालों के जबाब देने के लिए हमेशा तैयार है।

Also Read :- हम आपके लिए ऐसी ही  केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई सरकारी योजनाओ की बहुत सारी जानकारी हम सबसे पहले अपनी इस Website https://sunstarup.com/ के माध्यम से देते है। तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करते रहे। और हमारे  साथ ऐसे ही जुड़े रहे। हम चाहते है। की आप सब   भी इन  सभी सरकारी योजनाओ का ,ज्यादा से ज्यादा लोग  लाभ उठा सके।

दोस्तों आपको हमारा ये आर्टिकल अच्छा /पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्त और रिश्तेदारों को शेयर जरूर करे। हम चाहते है। इन सभी सरकारी योजनाओ का ,ज्यादा से ज्यादा लोग  लाभ उठा सके।इसके लिए आप सब  लोग भी  हमारा सहयोग करे।

Thank you Friends

https://sunstarup.com/uidai-ki-online-update-ki-puri-jankari-aadhar-card-online-update-ki-puri-jankari/