PM Gramin Awas Yojana List 2023 :- PM आवास योजना की नई सूची
देश में आज भी कई नागरिक ऐसे हैं जो अपनी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण खुद का घर बनवाने में एवं पुराने घर की मरम्मत करवाने में सक्षम नहीं हैं। ऐसे सभी नागरिकों के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का शुभारंभ किया गया है। Gramin Awas Yojana was launched in 2015 and is referred to be a “social welfare programme.” इस योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को घर की मरम्मत करवाने एवं घर बनवाने के लिए आर्थिक सहायता मुहैया करवाई जाती है। यह आर्थिक सहायता समतुल्य भूमि के लिए ₹120000 एवं पहाड़ी इलाकों के लिए ₹130000 है। PMAY Gramin Yojana is an initiative that aims to improve the lives of people.
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट 2023 | PM Gramin Awas Yojana List
PM Gramin Awas Yojana List – 2023 जिन उम्मीदवारों ने योजना के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें हैं वे अपना नाम लिस्ट में ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। PM Gramin Awas Yojana List 2023 1 PM ग्रामीण आवास योजना के लिए राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, किसी भी धर्म या जाति की महिला, मध्यम आय वर्ग, व जिन लोगों की आर्थिक स्थिति कमजोर है वे आवेदन कर सकते हैं।
PMAY के लिए 2011 की जनगणना के आधार पर लोगों का चयन किया जाएगा और सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाले धनराशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में दी जायेगी। PMAY Gramin List – ? योजना सम्बन्धित आवश्यक दस्तावेज कौन-कौन से हैं आदि आर्टिकल में दिया जा रहा है।
Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana: आसाम में 5 लाख लाभार्थियों को प्रदान किया जाएगा योजना का लाभ
Gramin Awas Yojana (PM) under Pradhan Mantri असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा एवं केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा 20 मई 2022 को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत असम के 5 लाख नागरिकों को योजना का लाभ प्रदान करने का निर्णय लिया गया। जिसमें से 12 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी के द्वारा यह जानकारी प्रदान की गई कि इस योजना के अंतर्गत घर प्रदान करने की प्रक्रिया जोरहाट से आरंभ की जाएगी और पूरे राज्य में संचालित की जाएगी।
योजना का नाम | प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना |
विभाग | ग्रामीण विकास मंत्रालय |
योजना का नाम | प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना |
योजना की शुरुआत | वर्ष 2015 |
योजना का प्रकार | केंद्र सरकार |
आवेदन की तिथि | अभी उपलब्ध है |
लाभार्थी | 2011 की जनगणना के अनुसार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग |
आवेदन मोड़ | ऑनलाइन |
पीएम आवास योजना शहरी | यहाँ से पढ़ें |
आधिकारिक वेबसाइट | Click Here |
Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana: वर्चुअल माध्यम से किया जाएगा 5 लाख घरों में गृह प्रवेश
Gramin Awas Yojana (PM) under Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana is a programme that provides financial assistance to farmers. इस योजना के माध्यम से लाभार्थियों को अपने घर का निर्माण करवाने के लिए आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाती है। हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 29 मार्च 2022 को 5.21 लाख मध्य प्रदेश में स्थित घरों का गृह प्रवेश वर्चुअल माध्यम से किया जाएगा। इसके अलावा इस अवसर पर उत्सव का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमें योजना के अंतर्गत निर्माणित घरों को फूल, लैंप एवं रंगोली के माध्यम से सजाया जाएगा।
अब तक इस योजना के माध्यम से 24.10 लाख घरों का निर्माण किया जा चुका है। वर्ष 2021- 22 में 5.41 लाख घरों का निर्माण पूर्ण किया गया है। इस योजना को 1 अप्रैल 2016 को मिनिस्ट्री ऑफ रूरल डेवलपमेंट द्वारा आरंभ किया गया था। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के माध्यम से घर का निर्माण करवाने के लिए ₹120000 से लेकर ₹130000 रुपया की राशि तीन बराबर किस्तों में प्रदान की जाती है।
Gramin List PMAY प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का उद्देश्य
The PM Awas Yojana Gramin List 2023 The PM Gramin Awas Yojana List is made up of individuals who have completed the programme. सभी लोग जिन्होंने PM ग्रामीण आवास योजना के लिए आवेदन वो घर पर बैठ कर अपने नाम की लिस्ट चेक कर सकते हैं। इसके माध्यम से लाभाथियों के समय व पैसे दोनों की\s बचत होगी। Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana is an initiative that seeks to provide housing to farmers.
The Pradhan Mantri (PM) Gramin Awas Yojana aims to provide 35.28 billion houses by the year 2023, which is 23 years from now. एक अधिकारिक बयान के अनुसार पाटिल ने यह निर्देश तब दिया जब वह पंजाब में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे और उस कार्यक्रम में पंजाब के ग्रामीण विकास मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने उन्हें इस योजना के तहत लंबित कोष के बारे में सूचना दी।
मंत्री कुलदीप सिंह जी ने मंत्री कपिल मोरेश्वर पाटिल जी से कहा है कि ग्रामीण विकास से जुड़ी उनके केंद्र प्रायोजित योजनाओं का धन केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय के पास रुका पड़ा है। यह सभी जानकारियां प्राप्त होने के बाद पाटिल जी ने पंजाब में 10654 नए घर निर्माण और 7293 निर्माणाधीन घरों का काम पूरा करने के लिए 35.28 करोड़ रुपए की राशि जारी करने के आदेश दे दिए हैं।
The Pradhan Mantri (PM) Gramin Awas Yojana has three phases.
8 3 Gramin Awas Yojana List इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर जी के द्वारा एक मीडिया ब्रीफिंग के माध्यम से प्रदान की गई है। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का विस्तार मार्च से मार्च 2024 तक कर दिया गया है। अब ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले पात्र शेष नागरिको इस योजना के माध्यम से पक्का घर प्राप्त हो सकेगा। Pradhan Mantri (PM) Gramin Awas Yojana 155.75 जिससे कि 2.95 करोड़ घरों के निर्माण के लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायता प्राप्त होगी। 155.75 लाख घरों के निर्माण में सरकार द्वारा 198581 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
PMGramin Awas Yojana –
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सन 2022 तक हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा सभी आवासहीन परिवारों को पक्का मकान प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिसके अंतर्गत लगभग 2.95 करोड़ आवास बनाए जाने हैं। इस योजना के अंतर्गत 1 करोड़ 32 लाख से अधिक मकान अब तक पूरे भारत में बनाए जा चुके हैं। The Pradhan Mantri (PM) Gramin Awas Yojana is an initiative that aims to provide housing for those in need. 18 मार्च को मध्यप्रदेश में डिजिटल माध्यम से सवा लाख ग्रामीण परिवारों का अपने खुद के मकान में गृह प्रवेश करवाया गया है। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी भी प्रस्तुत थे।
प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 पंजीकरण के लिए जरूरी दस्तावेज
पहचान प्रमाण: पैन कार्ड/आधार कार्ड/वोटर कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस
राष्ट्रीयता पहचान प्रमाण (मतदाता कार्ड / आधार कार्ड) – ऑरिजिनल और एक प्रति
श्रेणी का प्रमाण: एससी/एसटी/ओबीसी/अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र
पता का प्रमाण: आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस
आय प्रमाण पत्र: वेतन पर्ची / नियुक्ति पत्र / वेतन प्रमाण पत्र
LIG/EWS आय प्रमाण पत्र
फॉर्म 16/आयकर निर्धारण आदेश (इनकम टैक्स असेसमेंट ऑर्डर)/नवीनतम आयकर रिटर्न, यदि लागू हो
संपत्ति के लिए मूल्यांकन का प्रमाण पत्र
पिछले छह महीनों का बैंक स्टेटमेंट
निर्माण की योजना
हाउसिंग सोसायटी/सक्षम प्राधिकारी से एनओसी
निर्माण की लागत के लिए प्रमाण पत्र
निर्माण समझौता
अग्रिम भुगतान की रसीदें
संपत्ति/समझौते का आवंटन पत्र, या अन्य प्रासंगिक संपत्ति दस्तावेज
शपथ पत्र जिसमें यह कहा गया हो कि आवेदक या उनके परिवार के किसी सदस्य के पास देश में कहीं भी पक्का घर नहीं है।
Gramin Awas Yojana 2023 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करे ?
ग्रामीण आवास योजना 2023 के अंतर्गत वही ग्रामीण क्षेत्र के लोग आवेदन कर सकते है जिनका नाम 2011 सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना सूचि में होगा। अगर आपका नाम इस सूचि में है तो आप क्षेत्रीय पंचायत से आपको ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन के लिए यूज़रनाम तथा पासवर्ड दिया जायेगा। PMAY Gramin 2023 के तहत आप इस यूज़र नाम तथा पासवर्ड से आवेदन फॉर्म भर सकते है और आवेदन करके ग्रामीण क्षेत्र के कमज़ोर वर्ग के लोग इस योजना का लाभ उठा सकते है और अपना पक्का घर बनाने का सपना पूरा कर सकते है। Gramin Awas Yojana 2023 के अंतर्गत आवेदन तीन चरणो में पूरा किया जायेगा।
पहला चरण
- सबसे पहले आपको PM Gramin Awas Yojana की ओफिसिअल वेबसाइट पर जाये इसे बाद ओफिसिअल वेबसाइट के Home Page खलेगा होम पेज पर आपको DATA ENTRY का विकल्प दिखाई देगा।
- इसके बाद DATA ENTRY पर क्लिक कर दीजिये क्लिक करने के बाद PMAY Rural ऑनलाइन आवेदन लॉगिन लिंक खुलेग।
- इसके बाद पंचायत तथा ब्लॉक स्तर से मिला हुआ Username, Paasword की मदद से पंजीकरण लॉगइन कर दे। Login होने के बाद अपनी सुविधा अनुसार यूज़र नाम पासवर्ड को बदल दे।
- इसके बाद आपको PMAY Online Login पोर्टल पर 4 विकल्प दिखाई देंगे First PMAY G ऑनलाइन आवेदन ,Second आवास आप द्वारा खींची गयी फोटो का सत्यापन ,Third स्वीकृति पत्र Download करना ,FOURTH FTOके लिये ऑर्डर शीट तैयार करना।
- इन चारो विकल्प में से पहले वाले PMAY G ऑनलाइन पंजीकरण पर Click करके पंजीकरण फॉर्म को ओपन कर लीजिये।
दूसरा चरण
- PMAY G के पंजीकरण फॉर्म को Open करने के पश्चात् पंजीकरण फॉर्म में चार प्रकार डिटेल्स First Personal Details, Second Bank A/C Details, Third Convergence Details ,Fourth Details From Concern Office भरनी होंगी।
- पंजीकरण के प्रथम भाग में लाभार्थी पंजीकरण की सभी सूचनाएं भर दीजिये तथा मुखिया का चयन करके मुखिया की सभी जानकारी उपलब्ध कराये।
- तीसरे चरण में Gramin Awas Yojana के आवेदन फॉर्म को संशोधित करने के लिए के पोर्टल को यूज़र पासवर्ड की मदद से लॉगिन करे तथा पंजीकरण फॉर्म को संशोधित करने के लिए Registration Form पर क्लिक करे।
तीसरा चरण
- तीसरे चरण में Gramin Awas Yojana के आवेदन फॉर्म को संशोधित करने के लिए के पोर्टल को यूज़र पासवर्ड की मदद से लॉगिन करे तथा पंजीकरण फॉर्म को संशोधित करने के लिए Registration Form पर क्लिक करे।
- इस तरह आप प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में आवेदन फॉर्म भर कर आवेदन कर सकते है और इस योजना का लाभ उठा सकते है।