PM Jan-Dhan Account: Good News जनधन खाताधराको को मिलेंगे 1.3 लाख रूपये।

PM Jan-Dhan Account:  Good News जनधन खाताधराको को मिलेंगे 1.3 लाख रूपये जाने कैसे

 

PM jan-dhan Account Good News प्रधानमंत्री जन धन योजना (pmjdy) के तहत खाताधराको को 1.30 लाख रूपये का फायदा मिलता है इस योजना में दुर्घटना बिमा भी दिया जाता है।

आप भी जनधन खाता खुलवाना चाहते है तो आपके लिए अच्छी खबर है केंद्र सरकार की और से जनधन खाताधराको को 1.30 लाख रूपये का फायदा मिलेगा अगर आप भी इसका फायदा लेना चाहते है तो आज ही इस योजना में रजिस्ट्रेशन करा ले परदहनमंत्री जनधन योजना के तहत ग्राहको को कई तरह की वित्तीय सहायता मिलती है आइए आपको बताते है की आप भी कैसे 1.30 लाख रूपये का फायदा ले सकते है।

PM Jan Dhan Account Yojana Latest News : अपने किसी भी बैंक अकाउंट को ऐसे  बनाए जन धन खाता, इन सरकारी योजनाओं का उठाएं लाभ - Pm jan dhan khata yojana  latest

 

ऐसे मिलेगा 1.30 लाख का फायदा

प्रधान मंत्री जन धन योजना के तहत खोले गए अकाउंट में अकाउंट होल्डर को कुल 1.30 लाख रूपये का लाभ दिया जाता है इसमें दुर्घटना बिमा भी दिया जाता है अकाउंट होल्डर को 100,000  रूपये का दुर्घटना बिमा और साथ में 30,000 रूपये दिए जाते है अगर इस हादसे में अकाउंट होल्डर की मौत हो जाती है तो एक लाख रूपये दिए जाते है यानि कुल मिलाकर 1.30 लाख रूपये का फायदा मिलता है।

 

कौन खुलवा सकता है खाता

* भारत का कोई भी नागरिक इस स्किम के तहत अकाउंट खुलवा सकता है।

* अकाउंट खुलवाने के लिए 10 साल की न्यूनतम आयुसीमा तय की है।

* इस योजना के तहत 10 साल से अधिक आयु का कोई भी एलिजिबल भरतीय नागरिक किसी भी बैंक शाखा में जाकर अकाउंट खुलवा सकते है।

* इसके अलाव आप बैंक मित्र के जरिआ भी यह अकाउंट खुलवा सकते है।

 

PM Jan-Dhan Account फायदे :-

* इस अकाउंट में जमा राशि पर आपको ब्याज मिलता है।

* अगर अपने इस स्किम के तहत खाता खुलवाया है तो आपको मिनिमम बेलेंस मेंटेन करने की जरुरत नहीं होती है।

* इस अकाउंट में जमा राशि पर आपको ब्याज मिलता है।

* इस स्किम के तहत खुलने वाले खाताधारक को 10,000 रूपये की ओवरड्रफ्ट फेसिलिटी मिलती है

* इस सुविधा का फ़ायदा 18 से 65 साल का कोई भी व्यक्ति ले सकता है।

* pmjdy के ऐसे अकाउंटहोल्डर्स जिनके पास रुपए कार्ड है उन्हें दो लाख रूपये तक का दुर्घटना बिमा भी मिलता है।

 

क्या हैPM Jan-Dhan Account

प्रधानमंत्री जन-धन योजना (pmjdy) सबसे महत्वकांशी वितीय प्रोग्राम है जो बैंकिंग/बचत तथा जमा खाते विप्रेषण शरण बिमा पेंशन तक पहुँच सुनिश्रित करता हो यह खाता किसी भी बैंक शखा अथवा व्यवसाय प्रतिनिधि (बैंक मित्र) आउटलेट में बेलेंस के साथ खोला जा रहा है।

कैसे खोले अकाउंट

प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खाता पब्लिक सेक्टर बेंको में ज्यादा खोला जाता है लेकिन अगर आप चाहे तो प्रावेट बैंक में भी अपना जांड्डाहन अकाउंट खोल सकते है अगर आपके पास कोई और सेविंग अकाउंट है तो आप उसे जनधन कहते में भी बदल सकते है भारत में रहने वाला कोई भी नागरिक जिसकी उम्र 10 वर्ष या उससे ज्यादा है जनधन खाता खुलवा सकता है।

 

PM Jan-Dhan Account के लिए जरूरी दस्तावेज :-

जनधन खाता खुलवाने के लिए kyc के तहत दस्तावेजो का सत्यापन जरुरी है इन डाक्यूमेंटस के इस्तेमाल इ जनधन खाता खोला जा सकता है आधार कार्ड पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस वोटर आईडी कार्ड पासपोर्ट मनरेगा जॉब कार्ड

Also Read

Kolkata FF Fatafat Result today live 06.7.2021