PM Kisan FPO Yojana: किसानो को सरकार देगी 15 लाख रूपये की मदद ऐसे कर सकते है अप्लाई

PM Kisan FPO Yojana: किसानो को सरकार देगी 15 लाख रूपये की मदद ऐसे कर सकते है अप्लाई

PM Kisan FPO Yojana::- केंद्र सरकार किसानो को 15 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने जा रही है आइए जानते है कैसे और कौन ले सकता है इस योजना का लाभ

 

PM Kisan FPO Yojana किसानों की आर्थिक मदद के लिए केंद्र सरकार लगातार प्रयासरत है केंद्र सरकार एक बार फिर किसानों के लिए योजना लाई है किसानो की आय बढ़ने के लिए सरकार नया कृषि बिल लाने की तैयारी कर रही है इसी बिच सरकार किसानों के लिए एक बड़ा गिफ्ट देने जा रही है और इसके तहत सर्कार किसानों को 15 लाख रूपये दे रही है आइए जानते है इस योजना के बारे में।पीएम किसान FPO योजना 2021: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | एप्लीकेशन फॉर्म

कैसे मिलेंगे 15 लाख

सरकार ने PM Kisan FPO  स्किम की शुरुआत की है इस स्किम के तहत फॉर्म्स प्रोडूसर ऑगेनाइजेशन को 15 लाख रूपये दिए जाएंगे देशभर के किसानो को न्य कृषि बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार की तरफ से वित्तीय सहायता दी जाएगी इस स्किम का लाभ लेने के लिए 11 किसानों को मिलकर एक ऑर्गेनाइजेक्शन या कम्पनी बनानी होगी इससे किसानों को कृषि से संबधित उपकरण या फ़ातिलाइजर्स बीज य दवाए खरीदने में भी काफी आसानी होगी

 

Kerala lottery result today 01-10-2021

स्किम का उदेश्य

सरकार लगातार ऐसी योजना पेश कर रही है की किसानों को इसका सीधा लाभ मिले इस स्किम की शुरुआत किसानो को सीधा पहुंचने के लिए ही किया गया है इससे किसानो को किसी दलाल के पास या महाजन के पास नहीं जाना होगा इस योजना के तहत किसानों को तीन सालों में किस्तों में भुगतान किया जाएगा इसके लिए साल 2024 तक 6885 करोड़ रूपये सरकार की तरफ से खर्च किए जाएंगे।

 How to Apply:-

PM  किसान एफपीओ Yojana का लाभ पाने के लिए किसानों को अभी थोड़ा इंतजार करना होगा दरअसल सरकार ने अभी तक रजिस्ट्रेशन की प्रकिया शुरू नहीं की है जैसे ही रजिस्ट्रेशन की प्रकिया शुरू होती है आप भी आवेदन कर सकते है सरकार के मुताबिक जल्द ही इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।

               Today Gold Price in India 01-10-2021