Pradhan mantri garib kalyan yojana me Nov ,2020 tak free Ration degi ashe banwaye ration card

Pradhan mantri garib kalyan yojana me Nov ,2020 tak

free Ration degi ashe banwaye ration card

कोरोना काल में नवम्बर तक फ्री राशन देगी। मोदी सरकार। अपना राशन कार्ड बनवाये और उठाये ,योजना का लाभ।

राशन कार्ड :-राशन कार्ड धारको को इसका लाभ सीधा पहुँचने जा रहा है। राशनकार्डधारको को अपनी नजदीकी राशन की से free राशन ले सकते है ,यानि NFSA के तहत राशन कार्ड किसी भी दुकान से सकते। है।

राशन card :-कोरोना काल में मोदी सरकार ने मुफ्त अनाज वितरण की स्कीम को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का समय 5 महीने के लिये और बढ़ा दिया है। योजना के अनुसार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA )के 80 करोड़ से अधिक लाभार्थीयो को और अगले 5 महीने तक 5 किलो अनाज और एक किलो चना फ्री दिया जायेगा। और 80 करोड़ से अधिक (ज्यादा )लाभार्थियों को आने वाले कृषि और त्यौहार के सीजन में बढ़ने वाले खर्चो से काफी राहत मिलेगी। इस पर 90 हजार करोड़ खर्च के साथ पिछले 3 माह को जोड़कर सरकार कुल 1 लाख 50 हजार करोड़ का खर्च वहन कर रही है।

राशन कार्ड धारको को इसका लाभ सीधा पहुँचने जा रहा है। राशनकार्डधारको को अपनी नजदीकी राशन की से free राशन ले सकते है ,यानि NFSA के तहत राशन कार्ड किसी भी दुकान से सकते। है।NFSA के अनुसार ,आप इस योजना लाभ उठाना चाहते है तो आपके पास राशन कार्ड होना अनिवार्य है। लेकिन जिन प्रवासी मजदूरो के पास राशन कार्ड नहीं है। उन मजदूर परिवार को हर महीने 5 किलो चावल /गेहू और 1 किलो चना उन्हें सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा।
ऐसे बनाये राशन कार्ड :-अगर आपके पास राशन कार्ड नहीं है। तो आप राशन कार्ड जल्दी बनवाये और इस योजना का भरपूर लाभ उठाये। राशन कार्ड के लिये आवेदन करने के लिये ,हर राज्य सरकार ने अपने -अपने पोर्टल बनाये हुये है। जैसे की मानाकि ,कोई व्यक्ति यूपी का निवासी है। या फिर कोई व्यक्ति
यूपी में रह रहा है। तो उसे सबसे पहले Mobile के Google क्रोम ब्राउजर में जाकर fcs.up.gov.in पर विजिट करना है। यहां आपके सामने पोर्टल OPEN हो जायेगा।
“Download Forms ”पर जाकर ”Ration Card Application Form ”पर क्लिक करे फॉर्म डाउनलोड करना होगा। यहाँ आपके सामने दो विकल्प आएंगे।
पहला राशन कार्ड आवेदन पत्र (ग्रामीण क्षेत्र हेतु )और दूसरा ”राशन कार्ड आवेदन पत्र (नगरीय क्षेत्र हेतु ) दोनों विकल्पों में से आप अपने क्षेत्र (एरिया )के हिसाब से एक विकल्प को चुने। और इसके बाद आप फॉर्म भरे।
फॉर्म के साथ आपको आधार कार्ड की फोटोकॉपी ,address पूर्फ की फोटोकॉपी ,बैंक पास बुक की कॉपी ,जाति प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी ,और परिवार के सभी सदस्य के आधार की फोटोकॉपी ,को अटैच कर नजदीकी राशन डीलर या फिर फ़ूड सप्लाई ऑफिस में जमा करना होगा। इन सभी स्टेप को फोलो करने के बाद राशन कार्ड बनकर ,आपके दिये गये Address पर आ जायेगा।

How to Apply For Ration Card Click Here    Click here
राशन कार्ड बनाने के लिये यहां क्लिक करे।  Click here