rajasthan  में special festive pakage tour की गोषणा पर्यटकों की होगी बढ़ोतरी

 

rajasthan  में special festive pakage tour की गोषणा पर्यटकों की होगी बढ़ोतरी

jaipur: पर्यटन निगम(Tourism corporation) ने आज सपेशल फेस्टिव पैकेज दूर (special Festive package tour) की गोषणा की जो 1 मार्च से 30 सितम्बर तक आयोजित किए जाएगे पैलेस ऑन व्हील्स (palace on wheels) का सत्र निरस्त होने के बाद पर्यटन निगम ने राजस्व बढ़ाने और पर्यटकों को बेहतर और सस्ती सुविधा उपलब्ध करने के लिए इन स्पेशल फेस्टिव पैकेज दूर के संचालन का फैसला किया है इको टूरिजम बने हुए है विदेशी पर्यटन नही आने से डोमस्टिंग टूरिस्ट पर ही निर्भर होना पड़ेगा ऐसे छोटे स्पेसल फेस्टिव पैकेज राजस्थान राज्य (rajsthan News) में आने की पर्यटकों की बढ़ोतरी हो /

rajasthan  में 21 फ़रवरी को ram mandir के जनसंपर्क अभियान का अंतिम दिन यहां करे दान छोटे स्पेसल फेस्टिव पैकेज टूअर तीन रात और 4 दिन के इस पैकेज में 2 पर्यटकों को 18450 में ऐसी कर और ऐसी रूम की सुविधा उपलब्ध कराई जाईगी अतरिक्त पर्यटक होने पर 1200 रूपए शुल्क चार्ज किया जाएगा पर्यटन निगम एमडी निकया गोहाएन ने टूर पैकेज के लिए आज कार्यलय आदेश जारी किए इन विशेष टूर पैकेज में पहले दिन पर्यटकों को जयपुर का भ्रमण कराया जिसके तहत आमेर जल महल सिटी पैलेस जंतर मंतर हवा महल परकोटा बाजार बिरला मंदिर और पत्रिका गेट का भ्रमणशामिल है /

शाम को लोक संगीत और नर्ता का कार्यक्रम नाहरगढ़ के पड़ाव रेस्ट्रोरेंट में आयोजित किया जाएगा अगले दिन जयपुर से खाटू स्याम जी जिण माता और सालासर का भ्रमण कराया जाएगा और तीसरे व अंतिम दिन जयपुर से अजमेर पुष्कर

का भ्रमणकराया जाएगा स्पेसल फेस्टिव पैकेज टूर की बुकिंग के लिए सभी केंद्रीय रिजवर्सन ऑफिस के अधिकारियो को कह दिया गया है इसके अलवा ऑनलाइन माद्यम से भी टूर पैकेज की बुकिंग की जाएगी /

हाल ही में राजस्थान में फेस्टिवल फेयर चालू हो रहे है घरेलु पर्यटकों को आरटीडीसी होटलो की और आकर्षित करने के लिए विभाग की ओर से काम किया जा रहा है राजस्थान में फिलहाल पर्यटन मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमे घरेलू पर्यटक ही शामिल हो रहे क्योकि कोविड के चलते विदेशी पर्यटक शामिल नही हो पा रहे है ऐसे में आरटीडीसी की ओर से 30 प्रतिशत की छूट दे रखी है यदि पर्यटकों को होटलो की ऑनलाइन बुकिंग पर 10 प्रतिशत छूट दी जा रही है /

साथ ही होटलो में अच्छी सुविधा के लिए भी डोंमेंस्टिंग पर्यटकों को जानकारी दी जा रही है अभी राजस्थान के जैसलमेर बृज होली फेस्ट के आयोजन हो रहे है ऐसे में इन मेलो में आने वाले डोंमेंस्टिंग पर्यटकों को आरटीडीसी की होटलो की सुविधा के लिए आकर्षित भी किया जा रहा है /

छोटे दूर स्पेसल फेस्टिव पैकेज के लिए भी आरटीडीसी ने सुविधा कर रखी है वीकेंड्स के तीन चार दिन के भी छोट-छोट पैकेज बन जाए इसमें घरेलू पर्यटकों को सुविधा मिलेगी इससे आरटीडीसीको भी रेवन्यू में बढ़ोतरी होगी /