Rajasthan new education policy

      Rajasthan new education policy

राजस्थान की नई शिक्षा

राजस्थान सरकार ने राज्य में शिक्षा बोर्ड के लिए लिया एक महत्वापूर्ण फैसला, अब 8वी कक्षा के बच्चों  का परीक्षा में ख़राब प्रदर्शन के बाद किया जाएगा फ़ैल। पहले 8वी तक के बच्चो बिना लिखे भी हो जाते थे पास, परन्तु अब गहलोत सरकार के शिक्षा पर लिए इस फैसले के बाद 8वी कक्षा में भी होंगे असफल छात्र फ़ैल। अथवा असफल छात्र या छात्र कम्पार्टमेंट या सप्लीमेंट परीक्षा में भी असफल होता है तो वह उस साल उसी कक्षा में रहेगा और उस छात्र या छात्र को उस साल उसी कक्षा में रह कर अगले साल के लिए तयारी करनी होगी अथवा उत्तीर्ण होना होगा। गहलोत सरकार ने 8वी कक्षा के साथसाथ 5वी कक्षा  के लिए भी एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है, जिसमे 5वी कक्षा के छात्र या छात्रा को फ़ैल तो नहीं किया जाएगा परन्तु असफल अंक प्राप्त करने के बाद अगली कक्षा में प्रोमोट भी नहीं किया जाएगा। 5वी में उत्तीर्ण हुए छात्रछात्राओं को कम्पार्टमेंट या सप्लीमेंट परीक्षा देनी होगी।

इस फैसले के बाद राज्य के शिक्षा मंत्री  गोविन्द सिंह डोटासर ने जानकारी दी  की 5वी और 8वी कक्षा की सप्लीमेंट परीक्षाएँ मेन परीक्षाओ के 60 दिन के भीतर हो जाएंगे। किसी भी विद्यार्थी को प्रारंभिक शिक्षा पूरी करने से पहले स्कूल से निकाला नहीं जाएगा।