राजस्थान कांस्टेबल भर्ती रिजल्ट 2021 : कब आएंगे शेष जिलों के रिजल्ट
Rajasthan Police Constable Result
राजस्थान पुलिस मुख्यालय की ओर से बताया गया है कि high court से रोक हटने के बाद 6 जिलों के नतीजे गुरुवार को जारी कर दिए गए। अगले तीन दिन के अंदर सभी जिलों (86 यूनिट) के परिणाम जारी कर दिए जाएंगे। इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) व शारीरिक मानक परीक्षा (PST) के Schedule व प्रक्रिया के बारे में बताया जाएगा। फिलहाल जयपुर ग्रामीण, अलवर, सीकर, झुंझुनूं, अलवर, करौली, धौलपुर के रिजल्ट जिलावार घोषित किए गए हैं।
राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के 5438 पदों पर भर्ती के लिए 6, 7 और 8 नवंबर 2020 को परीक्षाएं आयोजित की गई थीं। इस भर्ती के लिए 17.5 लाख आवेदन आए थे। इनमें से करीब 12 लाख ने परीक्षा में हिस्सा लिया था।
सैलरी और वैकेंसी
सैलरी
दो साल तक ट्रेनी के दौरान 14600 रुपये प्रति माह मिलेंगे। इसके बाद 7वें वेतन आयोग के मुताबिक नियमित वेतन एल-5 वेतन व नियमानुसार अन्य भत्ते मिलेंगे।
कांस्टेबल जीडी में जनरल क्षेत्र की 3452, टीएसपी क्षेत्र की 1633 वैकेंसी है। कांस्टेबल ड्राइवर में जनरल क्षेत्र की 347 वैकेंसी हैं और टीएसपी क्षेत्र की 12 वैके है।