Raksha Bandhan Quotes For Brother & Sister 2021:-भाई -बहन को रक्षा बंधन पर प्यार भरा संदेश / शुभकामनायें
Happy Raksha Bandhan 2021:-
हिन्दू धर्म में वैसे तो बहुत से त्यौहार आते रहते है। लेकिन रक्षा बंधन का त्यौहार उन्ही में से एक स्पेशल (खाश ) भाई -बहन के अनमोल प्यार का प्रतीक ऐसा पवित्र बंधन है।जिसकी गहराई को नापा नहीं जा सकता है। बहन अपनी भैया की कलाई पर राखी बांधती है। और भैया अपनी बहन की रक्षा करने का वचन देता है। रक्षा बंधन का त्यौहार भाई -बहन के प्यार का प्रतीक है। इस दिन सभी बहने अपने भाई को सबसे पहले तिलक लगती है। और फिर उसके बाद अपने प्यारे भैया की कलाई पर राखी बांधकर ,अपने भैया को मिठाई खिलाती है। और उसकी आरती उतारती है। और अपने भाई की लंबी उम्र के लिये भगवान से विनती करती है। और भाई अपनी प्यारी बहन की रक्षा करने का वचन देता है। और उपहार (Gift ) भी देता है। इस पर्व को प्राचीन काल से मनाने की परम्परा चली आ रही है। इस त्यौहार को सावन मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है।
Raksha Bandhan 2021:-
हिन्दू धर्म में वैसे तो बहुत से त्यौहार आते रहते है। लेकिन रक्षा बंधन का त्यौहार उन्ही में से एक स्पेशल (खाश ) भाई -बहन के अनमोल प्यार का प्रतीक ऐसा पवित्र बंधन है।जिसकी गहराई को नापा नहीं जा सकता है। बहन अपनी भैया की कलाई पर राखी बांधती है। और भैया अपनी बहन की रक्षा करने का वचन देता है.रक्षा बंधन का त्यौहार भाई -बहन के बीच प्यार का प्रतीक है। इस दिन सभी बहने अपने भाई को सबसे पहले तिलक लगती है।और फिर उसके बाद अपने प्यारे भैया की कलाई पर राखी बांधकर ,अपने भैया को मिठाई खिलाती है। और उसकी आरती उतारती है। और अपने भाई की लंबी उम्र के लिये भगवान से विनती करती है। और भाई अपनी प्यारी बहन की रक्षा करने का वचन देता है। और उपहार (Gift ) भी देता है। इस पर्व को प्राचीन काल से मनाने की परम्परा चली आ रही है। इस त्यौहार को सावन मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है।इस पर्व को पूर्णिमा के दिन मनाये जाने की वजह से कुछ जगह इसे राखी पूर्णिमा भी कहते है। इस साल रक्षा बंधन 22 अगस्त 2021 को है।
Also Read
Best Poem on Raksha Bandhan in हिंदी !
Happy Raksha Bandhan Quotes For Brother in Hindi
1 .याद आता है। हमारा वो बचपन ,
वो लड़ना -झगड़ना और वो मना लेना ,
यही होता है। बहन -भाई का प्यार ,
और ऐसी प्यार को बढ़ाने के लिए आ रहा है।
रक्षा बंधन का त्यौहार।
2 .रेशम की डोरी , फूलो का हार
आया सावन का महीना ,और राखी का त्यौहार ,
जिसमे झलकता है। भाई -बहन का प्यार।
Happy Raksha Bandhan “भैया “
3 राखी के इस पवित्र धागे में है बांधा ,
ढेर सारा स्नेह ,ढेर सारा प्यार ,
और बहुत प्यार -दुलार
राखी पर देदू ,अपनी बहना को
यही आशीर्वाद सदा खिला रहे।
तुम्हारा घर संसार।
4 . फूलो की तरह हसते रहो ,
कलियों की तरह मुस्कराते रहो।
रक्षा बंधन की ख़ुशी में भैया ,
राखी सदा बंधाते रहो।
Happy Raksha Bandhan”Bhaiya”
5 . भैया तुम जीओ हजारो साल ,साल के दिन हो पचास हजार
मिले सफलता हर बार ,खुशियों की हो तुम पर बौछार ,
यही भगवान से दुआ करते है। हम बार -बार।
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाये मुबारक हो मेरे प्यारे भैया।
6 .कच्चे धागों से बनी पक्की रेशम की डोर है। राखी
प्यार और मीठी शरारतो की होड़ है। राखी।
भैया की लंबी उम्र की दुआ है। राखी
बहन के प्यार का पवित्र धागा है। राखी।
भैया से बहन की रक्षा का वादा है। राखी।
लोहे से भी मजबूत एक धागा है। राखी।
जांत -पांत और भेद भाव से दूर है। राखी
प्यार का पवित्र बंधन है। राखी।
बचपन की यादो का चित्रहार है। राखी।
हर घर में खुशियों का उपहार है।
रिश्तो के मीठेपन का अहसास है। राखी।
भैया -बहन के प्यार पर विश्वास है। राखी।
हैप्पी रक्षा बंधन
Also Read
सावन के सोमवार whatsapp status video Download