Ramayan ke Ramanand Sagar TV serial ka Re-telecast

Ramayan ke Ramanand Sagar TV serial ka  Re-telecast

रामानंद सागर के शो “रामायण का पुन;प्रसारण ,जनता

की बेहद मांग पर

रामायण धारावाहिक का

एक दृश्य -फोटो

राष्ट्रीय चैनल दूरदर्शन पर अपना जलवा बिखेरने के बाद रामानंद सागर का प्रतिषिठत धारावाहिक “रामायण “अब स्टार प्लस की शोभा बढ़ाने जा रहा है शो में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले कलाकार सुनील लहरी अपने सोशलमीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट साझा करके इस बात की जानकारी दी है हालांकि इस बात की चैनल की तरफ से कोई अधिकाधिक पुष्टि नहीं  की हुई है

इस धारावाहिक ने दूरदर्शन पर ऑन एयर होते हुये टीआरपी के पिछले पांच साल पुराने सभी रिकॉड को ध्वस्त कर दिया था अब इस शो का प्रसारण 4 मई से

भारत के प्रमुख जनरल एंटरटेनमेंट चेनलो में से एक स्टार प्लस पर होने जा रहा है देश में कोरोना वायरस केआ जाने से ,मनोरजन का अकाल सा पड़ गया और   सभी फिल्मो और सीरियल की शूटिग पर रोक लग गई थी और पुरे देशभर में लॉकडाउन लागू हो गया था

इसके बाद सभी चैनलों ने अपने -अपने दर्शको को बरकरार रखने के लिए अपने पुराने लोकप्रिय धारावाहिको को अपने चैनलों पर पुन ;प्रसारित करना शुरू कर दिया है यही किया दूरदर्शन ने भी सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के प्रमुख प्रकाश जावड़ेकर ने रामा नंद सागर के शो “रामायण “को जनता की मांग पर ,वापस लाने   की  घोषणा की

 

इस शो ने टीआरपी के मामले में कुछ ऐसे करतब कर दिखाये जो पिछले पांच सालो में किसी भी चैनल पर किसी भी धारावाहिक ने नहीं किये अब जब यह शो दूरदर्शन

पर खत्म हो चूका है तो इसमें अब स्टार प्लस की रूचि जागी है और उसने 4 मई से इसे अपने यहां प्राइम टाइम में हर रोज शाम साढ़े सात बजे प्रसारित करने

का का फैसला किया है

इस शो में अरुण गोविल ,दीपिका चिखलिया ,अरविंद त्रिवेदी ,सुनील लहरी ,दारा सिंह आदि कलाकारों ने प्रमुख भूमिकाये निभाई है इस चैनल पर पहले से ही पौराणिक कथाओ पर आधारित कई धारावाहिक पुन ;प्रसारित किये जा रहे है जिसमे स्वस्तिक प्रोडक्शन के बैनर तले बना धारावाहिक महाभारत भी शामिल है