RPSC Ist Grade Result 2020 School Lecturer

RPSC Ist Grade Result 2020 School Lecturer

RPSC Result (परिणाम ) राजस्थान लोक सेवा आयोग ने जारी किये गये ,राजस्थान स्कूल व्याख्याता (Lecturer )भर्ती परीक्षा 2018 का परिणाम जारी।

 

.ड्रॉईंग ,हिंदी,संस्कृत और राजस्थानी विषयो के लिये शार्टलिस्ट किये गये उम्मीदवारो की लिस्ट जारी

. इन पदों के लिये 14 अप्रैल 2018 को ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया था।

 

राजस्थान लोक सेवा आयोग RPSC ने राज्य के विभिन्न सरकारी स्कूल में फर्स्ट ग्रेड टीचर के 5000 पदों पर भर्ती आयोजित की गई। राजस्थान स्कूल व्याख्याता (Lecturer )भर्ती परीक्षा 2018 का परिणाम जारी कर दिये है। इस क्रम में RPSC ने ड्रॉईंग ,हिंदी,संस्कृत और राजस्थानी विषयो के लिये  अगले चरण के लिए शार्टलिस्ट किये गये उम्मीदवारो की सूची  जारी कर दी है। RPSC की परीक्षा में शामिल हुये उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइड rpsc.rajasthan.gov.in पर जारी की गई लिस्ट में Result देख सकते है।

 

ऐसे चेक करे रिजल्ट :-

. सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइड पर जाये

. अब  होम पेज पर न्यूज़ एवं इंवेट्स सेक्शन में जाये।

. यहां संबधित भर्ती परीक्षा विषय वार परिणाम का Link पर क्लिक करे।

. अब स्क्रिन पर उम्मीदवारो की लिस्ट डिसप्ले हो जायेगी।

RPSC का नोटिफिकेशन 2018 में जारी हुआ था :-

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिये विभिन्न विषयो में प्रधानाध्यपक (स्कूल शिक्षा )के पदों लिये ऑफिशियल नोटिफिकेशन (विज्ञापन संख्या-10 )  14 अप्रैल 2018 को  जारी किया गया था। इसके बाद लिखित परीक्षा के लिये शेड्यूल 31 oct 2019 को जारी किया गया था। बाद में 3 जनवरी से 13 जनवरी तक परीक्षा हुई थी। और फिर इसके लिये Answer Key 19 may 2020 को हुई थी। जिसके बाद अब परिणाम जारी।

 

 

1 प्रधानाध्यपक -ड्रॉईंग (स्कूल शिक्षा )की लिस्ट देखने के लिये यहाँ क्लिक करे।   Click here

 

  1. प्रधानाध्यपक -हिंदी (स्कूल शिक्षा )की लिस्ट देखने के लिये यहाँ क्लिक करे।   Click here

 

3   प्रधानाध्यपक -संस्कृत  (स्कूल शिक्षा )की लिस्ट देखने के लिये यहाँ क्लिक करे।    Click here

 

 

4  प्रधानाध्यपक -राजस्थानी  (स्कूल शिक्षा )की लिस्ट देखने के लिये यहाँ क्लिक करे।   Click here

 

RPSC के  ड्रॉईंग ,हिंदी,संस्कृत और राजस्थानी विषयो की परीक्षा में शामिल हुये उम्मीदवार, ऑफिशियल वेबसाइड rpsc.rajasthan.gov.in पर जारी की गई लिस्ट में Result देखने के लिये यहां क्लिक करे। Click here