RRB NTPC 2021 Exam Details : RRB NTPC सातवे फेज के लिए एग्जाम सेंटर से लेकर कोविद से बचाव तक सारी जान करी !
railway recruitment board की तरफ से RRB NTPC के सातवे फेज के एग्जाम होने है। यह CBT 1 का आखरी फेज हो सकता है। इसके बाद शायद CBT 2 ही होगा।और CBT 2 उन्ही बच्चो का होगा जो CBT 1 में PASS होगए। लेकिन अब तक सातवें फेज के लिए कोई notification नहीं निकला है। एक फेज के एग्जाम ख़तम होने से पहले अगले फेज का notification आ जाएगा।
candidates online exam में उनकी screen पर एक समय पर एक ही प्रश्न दिखाई देगा। उम्मीदवार के पास दो विकल्प होते है की वह इस प्रश्न का जवाब देकर आगे बड़ सकता है या ऐसे छोड़ कर अगले प्रश्न का जवाब दे सकता है। एक समय पर एक ही सब्जेक्ट का ans दे सकता है। 20 min पूरे हो जाने पर अगला subject अपने आप एक्टिव हो जाएगा। इस परीक्षा में भाग लेने वाले को समय का विशेष दिन रखना होगा क्युकी आपने आप ही समय शुरू हो जाएगा। सभी कैंडिडेट्स को धियान रखना होगा की निर्धारित समय पर ही एग्जाम शुरू हो जाएगा और समय ख़तम होने के बाद अपने आप ही सबमिट हो जाएगा। ऐसे एग्जाम में कैंडिडेट्स को अधिक समय मिल ही नहीं सकता है।