RTE Rajasthan Private School Admission 2020-21 apply online

  RTE Rajasthan Private School Admission 2020-21

apply online

RTE Rajasthan School Admission 2020-21 (आरटीई ) की पहली कक्षा के ऑनलाइन आवेदन  प्रक्रिया ,9 जुलाई से शुरू। 2020 & 2021 , और प्री प्राइमरी कक्षा RTI के दायरे से बाहर।

 

जयपुर :-शिक्षा का अधिकार कानून (RTE ) के नियमो में इस साल बड़ा बदलाव किया गया। नये सत्र से प्राइवेट स्कूलो की  प्री प्राइमरी कक्षा RTI के दायरे से बाहर हो गई है। और अब  प्राइवेट स्कूलो में केवल 1 CLASS से ही निःशुल्क  RTE में प्रवेश  होगा। और एक ही CLASS में प्रवेश की बाध्यता के देखते हुये

 

आरटीई की कुल सीटों की संख्या घट सकती है। Last Year तक  प्री प्राइमरी कक्षा और प्राइमरी में Admission दिया जाता था। तब RTE की लगभग 4 लाख सीटे होती थी। सत्र 2020 -2021 के लिये गाइडलाइन जारी के अनुसार  Admission (प्रवेश )के लिये Online आवेदन की प्रक्रिया 9 जुलाई से शुरू होकर 24 जुलाई तक

आवेदन प्रक्रिया की महत्वपूर्ण तिथि :-

ऑनलाइन आवेदन  की प्रक्रिया 9 जुलाई 2020  से शुरू

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 जुलाई 2020 तक

 

लॉटरी निकालने की तिथि 30 जुलाई 2020

RTE  पहली कक्षा प्रवेश के लिए विधार्थी की :-न्यूनतम   आयु सीमा -5 वर्ष

अधिकतम आयु सीमा -7 वर्ष (न्यूनतम और अधिकतम आयु की गणना 31 मार्च 2020 के आधार पर की जायेगी )

प्रवेश के लिए आवश्यक दस्तावेज :- बच्चे की फोटो , आधार ,जन्म प्रणाम -पत्र ,जाति प्रमाण -पत्र ,राशन कार्ड अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइड पर देखे।

वार्षिक आय :- जिन अभिवाहकों  की वार्षिक आय 2 50 लाख रूपये या इससे कम हो,उन्ही को  बच्चो को प्रवेश दिया जायेगा।

प्राइवेट स्कूलों में आवेदन की सीमा :- कम से कम 15 प्राइवेट स्कूलों में आवेदन कर सकते है।

गाइडलाइन ( Guideline ):  2020-21   Click here

ऐसे करे आवेदन :–शिक्षा का अधिकार कानून (RTE )  की पहली कक्षा के प्रवेश के लिये आवेदन करने के इच्छुक अभिवाहकों 9 जुलाई से लेकर 24 जुलाई तक ऑफिसियल वेबसाइड  https://rte.raj.nic.in/Home/Home.aspx# पर जाकर  ऑनलाइन आवेदन कर सकते है