Sawan Somwar 2021: कब है सावन का पहला सोमवार जाने इसका महत्व और में कैसे करे भोले बाबा की पूजा-अर्चना।
Sawan Somwar 2021:सावन का महीना 25 जुलाई 2021 से शुरू होने वाला है धर्मिक द्रष्टि से सावन के सोमवार का अति महत्पूर्ण स्थान है इसमें भगवान शिव की पूजा की जाती है।
Sawan Somwar 2021: हिन्दू धर्म शस्त्रों में सावन के सोमवार का बहुत महत्व बताया गया है सावन का महीना भगवान शिव का बहुत प्रिय महीना है यह महीना देवो के देव महादेव और माता पवर्ती को समप्रित है इस माह में कई पर्व व् त्यौहार पड़ते है इसके कारण यह महीना काफी उत्स्व भरा हुआ होता है इस माह के व्रतों में सोमवार का व्रत अन्यन्त महत्पूर्ण है इस बार सावन के इस महीने में कुल 4 चार सोमवार पड़ रहे है सोमवार के दिन व्रत रखकर भगवान शिव की पूजा अर्चना करते है इससे भक्ति पर भगवान शिव की कृपा बरसती है परिणाम स्वरूप भक्त के सभी मनोरथ पुरे होरे होते है आइये जाने सावन के प्रतीक सोमवार की लिस्ट।
सावन सोमवार 2021 (sawan somvar start date in 2021)
वैसे तो सावन के सभी सोमवार महत्पूर्ण होते है है परन्तु पहले और अंतिम सोमवार का विशेष महत्व बताया गया है सोमवार के व्रत में पूजन विधि और अनुशासन का विशेषदन रखना चाहिए तभी सावन सोमवार व्रत का पूरा लाभ प्रपात होता है।
Also Read
* पहला सावन सोमवार व्रत- 26 जुलाई 2021
* दूसरा सावन सोमवार व्रत-2 अगस्त 2021
* तीसरा सावन सोमवार व्रत-9 अगस्त 2021
* चौथा सावन सोमवार व्रत-16 अगस्त 2021
सावन सोमवार का महत्व –
सावन के महीने भगवान शिव की विशेष उपसना की जाती है श्रवण मास में शस्त्रों का अध्यन करना पवित्र ग्रंथो को सुन्ना अत्यंत शुभ एव फलदायी बताया गया है इस माह में धार्मिक कार्यो को करने से सकारत्मक ऊर्जा में वृद्धि होती है और मन व् चित दोनों शांत रहते है भगवान शिव की कृपा से भटक के सभी कष्ट दूर हो जाते है।
Kerala lottery result today 19-7-2021