SBI YONO का खास ऑफर: KIA की कार खरीदने पर मिलेगा सस्ता लोन जल्द होगी डिलिवरी
Yono से KIA कार बुकिंग पर प्राइयरिटी डिलीवरी की भी सुविधा है हालंकि इसमें बैंक से पहले इनका जरूर ध्यान रखे
KIA SBI yono ऑफर अगर आप किया (KIA) कार खरीदने का प्लान कर रहे है तो स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया (SBI) से सस्ता लोन मिल सकता है SBI Yono के जरिए किया की कार बुक कराते है तो प्राइयरिटीडिलीवरी भी कराइ जाएगी इसके आलावा एसबीआई कार लोन पर ब्याज दर में 0.25 फीसदी की छूट और लोन के लिए इस्टेंड इन प्रिंसिपल अप्रूवल मिलेगा।
कैसे कर सकते है बुकिंग
KIA की कारे बुक कराने के लिए सबसे पहले आपको SBI YONO ऐप में लॉगइन करना होगा यहाँ आप शॉप एंड ऑडर सेक्शन में किल्क करें इसके बाद यहां आपको ओटोमोबाइल सेक्शन मिलेगा यहां से किया की करो की बुकिंग कर सकते है इसके साथ ही आप YONO के जरिए ही एसबीआई कार लोन (SBI car loan) के लिए अप्लाई कर सकते है ब्याज दर में छूट के साथ-साथ कई दूसरे फायदे भी मिलेंगे।
YONO से बुकिंग पर प्राइयरिटीडिलिवरी की भी सुविधा है हालंकि इसमें बैंक की तरफ से कुछ नियम व् शर्ते भी लागु है बुकिंग से पहले इनका जरूर ध्यान रखे एसबीआई ने अपने ट्वीट में यह भी साफ कर दिया है की वह कार की सेल कवलिटी फीचर्स फुलफिलमेंट के लिए जिम्मेदार नहीं है साथ ही सर्विसेज पाटर्नर मचेर्ट्स की और से दी जाएंगी।
SBI से कितना मिल सकेगा लोन
एसबीआअई कार लोन के लिए 21 से 67 साल की उम्र के लोग अप्लाई कर सकते है इसमें रिपेमेंट टेन्योर 7 साल है यानी आपको 7 साल में लोन चुकाना होगा इसमें ऑन रोड प्राइस में इंश्योरंस और रजिस्ट्रेशन शमिल है।
SBI Car loan की ब्याज दरें
एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक कार लोन की ब्याज दरें 7.75 फीसदी सालाना से शुरू है इसमें एक साल का ामसीएलआर प्लस मार्जिन होता है अगर आप नई कार के लिए लोन अप्लाई करते है तो 7.75 फीसदी से 8.45 फीसदी सालाना के रेट पर मिल सकता है हालंकि यह कस्टमर के सिविल स्कोर पर भी निर्भर करेगा की उसकी लोन की ब्याज दर क्या होगी एसबीआई के एक औसतन कार लोन (mean rate for auto loans) की बात करें तो यह 9.52 फीसदी है किया की कारों के लिए योनो से लोन अप्लाई करने पर 0.25 फीसदी ब्याज में छूट मिलेगी।