shradh 2021: कब से शुरू हो रहे है पितृ पक्ष की पूर्णिमा श्राद्ध से पितृ अमावस्या तक की जाने तिथि और दिनांक
श्राद paksha 2021
पितृ पक्ष में अपने पितरो को याद करके उनके अपनी भावना व्यक्त की जाती है हिन्दू धर्म में पितृ यानि श्राद्ध को विशेष माना गया है वायु पुराण और वराह पुराण में श्राद्ध कर्म के बारे मि विस्तार से बताया गया है।
पितृ पक्ष में विधि पूर्वक पितरो का श्राद्ध और तर्पण करने से जीवन में आने वाली समस्याये दूर होती है पितरो का आशीर्वाद प्राप्त होता है पितृ पक्ष में किए जाने वाले श्रद्धा से पितृ प्रसन्न होते है ऐसा मन जाता है की पितृ पक्ष प्रति श्रद्धा व्यत्क करने से जीवन में सुख शन्ति और समृद्धि आती है पौराणिक मन्यता है किआ यदि श्रद्धा न किया जाए तो व्यतिक की आत्मा को पुराण रूप से मटकी नहीं मिलती है उसकी आत्मा भटकती रहती है पितृ पक्ष में पितरो का श्राद्ध करने और श्रद्धा प्रदान करने से पितृ प्रसन्न होते है और उनकी आत्मा को शन्ति मिलती है।
श्राद 2021 में कब है
पितृ पक्ष 20 sept 2021 सोमवार को भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि से आरंभ होगा इस वर्ष पितृ पक्ष का समापन 6 oct 2021 बुधवार को अश्रिन मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को होगा इस दिन को अश्रिन अमावस्या बदमावस और दर्श इस वर्ष 2021 में 26 sept को श्राद्ध की तिथि नहीं है।
श्राद्ध की तिथियां Day और दिनाक 2021
* पूर्णिमा श्राद्ध – 20 सितंबर 2021 – सोमवार
* प्रतिपदा श्राद्ध – 21 सितंबर 2021- मंगलवार
* दितीय श्राद्ध – 22 सितंबर 2021 – बुधवार
* तृतीया श्राद्ध – 23 सितंबर 2021 – बृहस्पतिवार
* चतुर्थी श्राद्ध- 24 सितंबर 2021 – शुक्रवार
* पंचमी श्राद्ध – 25 सितंबर 2021- शनिवार
* षष्ठी श्राद्ध- 27 सितंबर 2021- सोमवार
* सप्तमी श्राद्ध- 28 सितंबर 2021- मंगलवार
* अष्टमी श्राद्ध- 29 सितंबर 2021- बुधवार
* नवमी श्राद्ध – 30 सितंबर 2021 बृहस्पतिवार
* दशमी श्राद्ध- 1 अक्टूबर 2021 शुक्रवार
* एकादशी श्राद्ध- 2 अक्टूबर 2021 शनिवार
* द्वादशी (बारस ) – 3 अक्टूबर 2021 रविवार
* त्रयोदशी श्राद्ध – 4 अक्टूबर 2021 सोमवार
* चतुर्दर्शी श्राद्ध – 5 अक्टूबर 2021 मंगलवार
* अमावस्या श्राद्ध – 6 अक्टूबर 2021 बुधवार
Also Read :-
hariyali teej 2021 date and timing: करवा चौथ के व्रत से भी अधिक कठिन होता है हरियाली तीज पर्व का व्रत