T20 World Cup 2022
क्या अब भी सेमीफाइनल में पहुंच सकता है पाकिस्तान, जानें पूरा समीकरण
टी20 विश्व कप 2022 में पाकिस्तान को जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में एक रन से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में जाने का रास्ता बेहद कठिन हो गया है. यदि पाकिस्तान अपने अगले तीनों मुकाबले में जीत दर्ज कर भी लेता है तभी उसके लिए कुछ संभावनाएं बनेंगी
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान को जिम्बाब्वे के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में एक रन से हार का सामना करना पड़ा. इस शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान के लिए मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में आगे का सफर काफी मुश्किल हो गया है. गौरतलब है कि बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम को पहले मैच में भी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. तब उसे चिर प्रतिद्वंद्वी भारत ने मेलबर्न में हुए मुकाबले में चार विकेट से हरा दिया था
पाकिस्तान
को अब लक की भी जरूरत
पाकिस्तान की टीम को अब साउथ अफ्रीका, नीदरलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ बाकी मैच खेलने हैं. यदि पाकिस्तान इन तीनों में जीत दर्ज कर भी लेता है तो भी उसका सेमीफाइनल का का टिकट पक्का नहीं होगा. पाकिस्तान तीनों मैच जीतने के साथ ही यह भी उम्मीद करनी होगी साउथ अफ्रीका या जिम्बाब्वे तीन में से दो मैच हार जाए. यदि साउथ अफ्रीका या जिम्बाब्वे ने दो-दो मैच जीत लिए तो फिर पाकिस्तान दोनों को पछाड़ नहीं पाएगा क्योंकि बाबर ब्रिगेड तीन मुकाबले जीतकर छह अंक तक ही पहुंच सकती है
पिछले साल भारत की भी थी ऐसी स्थिति
साउथ अफ्रीका को भारत, पाकिस्तान और नीदरलैंड के खिलाफ मैच खेलने हैं. वहीं जिम्बाब्वे को भारत, नीदरलैंड और बांग्लादेश का मुकाबला करना है. ऐसे में पाकिस्तान के फैन्स दुआ कर रहे होंगे कि साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे दो-दो मुकाबले हार जाए. हालांकि यह सब आसान नहीं रहने वाला है. पिछले साल के टी20 वर्ल्ड कप में भारत की भी ऐसी ही स्थिति थी और लगातार तीन जीत दर्ज करने के बाद भी वह सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सका था /
ग्रुप-2 के प्वाइंट टेबल को लेकर साफ पता चलता है कि भारत सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए सबसे बड़ा दावेदार है. भारत ने अब तक खेले अपने दोनों मुकाबले जीते हैं जिसके चलते उसके चार अंक है. भारत को अब तीन मैच खेलने हैं, जिसमें साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे से टक्कर होनी है. सेमीफाइनल में जाने के लिए उन्हें अगले तीन में से दो मैच जीतने की जरूरत होगी. साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के भी दो मैचों में तीन प्वाइंट है और ये दोनों ही टीमें रेस में बनी हुई हैं /
Khanapara Teer Result Today 28-10-2022