Taarak Mehta के jethalal नहीं ये शक्स है गड़ा इलेक्ट्रॉनिक का असली मालिक।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नजर आने वाली जेठालाल की दुकान असल Life( लाइफ) में भी इस खबर में जाने गड़ा इलेक्ट्रॉनिक से जुडी हर जानकारी।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जेठालाल एक व्यपारी है और उनकी इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है जेठालाल गड़ा Ectronics Shop Ele(इलेक्ट्रॉनिक दुकान) के मालिक है उनकी ये दुकान कोई शूटिंग का सेट नहीं है But असल इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है बस फर्क इतना है की असल में दुकान के मालिक जेठालाल गाड़ा नहीं है खास बात ये है की दुकान का असल नाम भी गड़ाEctronics(इलेक्ट्रॉनिक्स ) ही है।
खार एरिया में है ये दुकान
गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स की देखरेख जेठालाल के साथ नट्टू काका और बाघा करते नजर आते है हर एपिसोड में दिखया जाता है की जेठालाल टीयर होकर अपनी दुकान जाने के लिए निकल पड़ते है हर एपिसोड में ही दुकान का जिक्र आता है असल में ये दुकान मुंबई के खार से स्थित है।
Also Read
Sarkari latest jobs 2021:- सरकारी नौकरी
असल मालिक कोई और
इस दुकान के असल मालिक का नाम शेखर गाड़ियार है वो अपनी इस दुकान को शो के मेकर्स को भाड़े पर दिए हुआ है शेखर का कहना है की पहले इस दुकान का नाम शेखर इलेक्ट्रॉनि था लेकिन शूटिंग के बाद जब ये दुकान गड़ा इलेक्ट्रॉनिक के नाम से मशहूर हुई तो इसका नाम बदल कर गड़ा इलेक्ट्रॉनिक ही कर दिया गया।
शो में अभी चल रहा ये ट्रैक
बता दे तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के सभी एक्टर खूब पॉप्पुलर है और सभी कई अलग फैन फॉलोइंग फैंस इनको खूब प्यार देते है फ़िलहाल इन दिनों शो में दवाओं की कालाबाजारी पर फोकस किया जा रहा है शो की शूटिंग इन दिनों किसी रिसोर्ट में हो रही है कई नए लोगो की भी शो में एंट्री हुई है।
जो आता है वो फोटो जरूर लेता है।
गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स के मालिक शेखर गाड़ीयार का कहना है की पहले उन्हें दुकान किराए पर देने से डर लगता था उनका डर लगा रहता था की कही कुछ टूटने से नुकसान न हो जाए लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ बहुत ही ध्यान से शूटिंग की जाती है शो के कारण अब दड़ूकन में ग्राहक से ज्यादा टूरिस्ट आने लगे है जो भी लोग यहाँ आते है तो फोटो लेना नहीं भूलते।KVS Admission 2021- 22 in Kendriya Vidyalaya in class 2 ,