Top 3 child Plan , Child Education amp; Marriage Plan Hindi

Top 3 child Plan , Child Education & Marriage Plan, Details in Hindi !

 

child 3 child plan में से सबसे पहले :-

Bima Jyoti – 860

Age :- 90 Day – 60 years

Term :- 15 – 20 year

यह policy देखा जाए तो बच्चो के लिए सबसे अच्छी पालिसी है जो बच्चे पढ़ाई करते है उनके लिए।  इसमें जो PPT है वो (-5 ) Years है।

PPT :- (-5 ) years

जैसे की अगर आप 20 साल की policy लेते है तो आप को सिर्फ 15 साल तक ही पैसे देने पड़ेगे।  और 20 साल पुरे हो गए के बाद आप की पालिसी maturity हो जाती है।

अगर आप पालिसी लेने के बाद अगर death हो जाती है तो उसे sum Assured + Guaranteed Addition + Rider Benefit मिलती है अगर पालिसी लेते शामे आप ले ली होती है तो।

death = sum Assured + guaranteed Addition + Rider Benefit

  1. Single Premium Endowment – 917

अगर आप के पास इख़ते हुए पैसे है और आप सोंच रहे है की इसे में कहा रखु।  अगर आप इसे bank में भी जमा करवाते है तो आप इसे अजादा दिनों के लिए नहीं करवा सकते क्युकी आप bank में केवल 10 सालो के लिए ही FD बनाकर रखसकते है।  इस वाले पालिसी में आप long टर्म के लिए भी FD करवा सकते है।

इसमें आप को एक बार ही पैसे बरने होते है।  और जब आप का समय पूरा होता है तब आप की maturity हो जाती है।  यह 90 दिन के बच्चो से ले कर 65 years के बच्चो के लिए है।  इसमें जो term है वो 10 साल से लेकर 25 साल तक के लिए है।  यह single premium है इसमें एक बार पैसे बर्न के बाद कोई पैसे नहीं बरने होते।

  1. jeevan Tarun – 934

यह भी 90 दिनों के बच्चे से लेकर 12 years तक के बच्चो तक के लिए है।  यह बिमा 25 years के बाद ही maturity होगा।  इसमें PPT 20 Years की होगी। death हो जाने के बाद SA + Bonus + Rider Benefit  मिलता  है।  अगर आप के लिया होगा तो।  और money Back form 20 to 24 years

option :-

1 – Nil

  1. 5 %

3 -10%

4 -15%

other Benefits :-

loan , surrender , Tax Benefits

Settlement option also provide both for maturity and death proceeds.5,10,15 years . you can withdrawal money yearly, halfly , quarterly , monthly any time.

https://sunstarup.com/lic-accidental-benefit-ride/

https://licindia.in/Home-(1)/Customer-Portal