up shadi anudan yojana उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना एप्लिकेशन फॉर्म/पंजीकरण स्थिति राशि

up shadi anudan yojana उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना एप्लिकेशन फॉर्म/पंजीकरण स्थिति राशि

 

shadianudan.upsdc.gov.in

up shadi anudan yojna online resgistration form application status at shadianudan.upsdc.gov.in उत्तर प्रदेश सरकार विवाह/शादी अनुदान योजना पंजीकरण फॉर्म भरे देखे आवेदन स्थिति राशि लिस्ट पूरी जानकारी

 

उत्तर प्रदेश सरकार विवाह अनुदान योजना 2021 कन्या विवाह योजना यूपी शादी अनुदान योजना up विवाह अनुदान लिस्ट यूपी शादी अनुदान विवाह हेतु अनुदान उत्तर प्रदेश शादी अनुदान राशि शादी अनुदान फॉर्म डाउनलोड शादी अनुदान आवेदन स्थिति यूपी up विवाह अनुदान योजना ऑनलाइन पंजीकरण।

 

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य गरीब परिवार की बिटिया की शादी के लिए उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना चलाई हुई है यूपी शादी अनुदान योजना में वित्तीय सहायता के साथ-साथ चिकित्स्य सहायता भी राज्य सरकार दवरा प्रदान की जाती है इस योजना का नाम पहले शादी-बीमारी योजना था जिसे अब बदल कर शादी अनुदान योजना कर दिया गया है यूपी राज्य में shadi anudan प्रधानमंत्री कन्या विवाह योजना को आगे बढ़ने में बहुत सहायक है यूपी शादी अनुदान योजना के अंतगर्त राज्य के सामन्य अनुसूचित जाती अनुसूचित जनजाति अल्पसंख्या अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी में आने वाले सभी लोग आवेदन कर सकते है।

 

up shadi  anudan yojana apply online process

 

उत्तर प्रदेश विवाह हेतु अनुदान योजना राज्य सरकार दवरा महिलाओ के लिए शुरू की गई कल्याणकारी में से एक वित्तीय सहायता योजना है इस के अंतगर्त लड़कियों के विवाह के लिए दी जाने वाली 51000 रूपये की वित्तीय सहायता राशि लभरती के बैंक खाते में प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के माध्यम से डाली जाएगी।

 

उत्तर प्रदेश अनुदान योजना 2021 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म

 

उम्मीदवार यूपी अनुदान योजना 2021 का लाभ लेने के लिए निचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके विवाह हेतु अनुदान के अंतगर्त आर्थिक सहायता प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है।

 

step 1 लाभार्थी सबसे पहले विवाह हेतु अनुदान पोर्टल http://shadianudan.upsdc.gov.in/ पर जाए

 

step 2  वेबसाइट पर जाने के बाद अपनी जाती वर्ग के अनुसार विकल्प का चयन करे जैसा की ऊपर चित्र में दिखया गया है यूपी जातिवार शादी अनुदान योजना के अंतगर्त न्य पंजीकरण/आवेदन प्रकिया अगले चरणों में दिखाई गयी है।

 

step 3  सामान्य अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति वर्ग आवेदन – अगर आप उत्तर प्रदेश राज्य के समान्य अनुसूचित जाती या अनुसूचित जनजाति वर्ग में आते है तो शादी अनुदान योजना में आवेदन करने के लिए इस लिंक पर किल्क कारण होगा।

http://shadianudan.upsdc.gov.in/defaultmrgform_new.aspx लिंक पर किल्क करने से यूपी सामान्य अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति वर्ग विवाह अनुदान योजना फॉर्म कुछ इस प्रकार दिखाई देगा।

 

step 4  अल्पसंख्यक वर्ग श्रेणी आवेदन – अगर आप उत्तर प्रदेश राज्य के अल्पसंख्यक वर्ग में आते है तो विवाह अनुदान योजना में आवेदन करने के लिए इस लिंक पर किल्क करना होगा।

http://shadianudan.upsdc.gov.in/defaulmrgform_new.aspx लिंक पर किलोक करने से यूपी अल्पसंख्यक वर्ग शादी अनुदान योजना फॉर्म कुछ इस प्रकार दिखाई देगा।

 

step 6  ऑनलाइन आवेदन पत्र में पूछी गई जानकारी सही से भर कर निचे दिए गए  जमा करे बटन पर किल्क करके अपना पंजीकरण पूरा कर ले।

लाभार्थी जिन्होंने पहले से ही विवाह अनुदान योजना के लिए ऑनलाइन पंजीकरण किय हुआ है  वे सभी करके अपना नाम शादी अनुदान लिस्ट में देख सकते है।

 

उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना आवेदन पत्र संशोधन/फ़ाइनल सब्मिट करे।

 

step 1  लाभार्थी सबसे पहले विवाह हेतु अनुदान पोर्टल http://shadianudan.upsdc.gov.in/ पर जाये।

 

step 2 वेबसाइट पर जाने के बाद आपको आवेदन पत्र संशोधन फ़ाइनल सब्मिट करे लिंक

http:shadianudan.upsdc.gov.in/landingpageedit.aspx पर किल्क करना होगा।

 

step 3 उपि शादी अनुदान योजना आवेदन पत्र संशोधन फ़ाइनल सब्मिट करने के लिए अपना एप्लिकेशन नंबर बैंक अकाउंट नुम्बे रपस्स वार्ड भरे और login बटन पर किल्क करे।

 

उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना आवेदन पत्र प्रिंट

step: 1 लाभार्थी सबसे पहले विवाह हेतु अनुदान पोर्टल http://shadianudan.upsdc.gov.in/पर जाये।

step 2 वेबसाइट पर जाने के बाद आपको आवेदन पत्र प्रिंट (आवेदन पत्र पून: प्रिंट करने हेतु यह किल्क करे) लिंक

http://shadianudan.upsdc.gov.in/defaulmrgform_new.aspx पर किल्क करना होगा।

step 3 उपि अनुदान योजना आवेदन पत्र प्रिंट/पुन: प्रिंट करने के लिए अपना एप्लिकेशन नंबर बैंक अकाउंट नंबर पासवर्ड भरे और लॉगिन बटन पर किल्क करे।

 

उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना 2021 जरुरी योग्यता/पात्रता

 

शादी अनुदान योजना उप के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले सभी लाभार्थी निचे बताए गए पात्रता मानदंडों को जाँच ले।

 

* उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना में आवेदन करने के लिए लाभार्थी यूपी राज्य का स्थयी निवासी होना चाहिए।

* इस योजना का लाभ सिर्फ उन्ही बेटियों को मिलेगा जिनके परिवार की वार्षिक आय बहुत कम है जैसे की ग्रामीण छेत्रो में 46080 और शहरी छेत्रो 56460 रूपये से कम होनी चाहिए।

सभी जाती वर्ग श्रेणी जैसे की अनुसूचित जाति

(scheduled caste- sc) जनजाति

(scheduled tribe- st) पिछड़ा वर्ग

(other backward caste-obc) सामान्य वर्ग

(general category) बीपीएल

(Below poverty line) के लोग इस योजना के लिए योग्य है।

 

उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना दस्तावेज सूचि

vivaah anudaan yojana up के लिए सभी जरुरी दस्तावेज की सूचि हम आपको निचे बताने जा रहे है।

 

* आवेदनकर्ता के पास आधार कार्ड और पेनकार्ड होना चाहिए।

* लाभार्थी के पास जाती प्रमाण पात्र होना चाहिए।

* आय प्रमाण पत्र होना चाहिए।

* आवेदक के पास हल ही की पासपोर्ट साइज फोटो होनी चाहिए।

* बेटी का आयु प्रमाण पत्र होना चाहिए।

इस योजना से संबधित किसी और अन्य जानकारी के लिए आवेदक http://www.shadianudan.upsdc.gov.in पर जा सकते है।

 

यूपी शादी योजना सम्पर्क सूत्र

 

सामान्य अनुसूचित जाती जनजाति वर्ग सम्पर्क सूत्र -18004190001

अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी आवेदन-0522-2288861 toll फ्री नंबर-18001805131

अल्पसंख्यक वर्ग श्रेणी आवेदन-0522-2286199