Uric Acid ka gharelu ilaj

Uric Acid ka gharelu ilaj

एक चम्मच अजवाइन बहुत जल्द दूर कर देगा यूरिक एसिड की समस्या

हमारे किचन में खाना बनाने के साथ – साथ हमारी कई बिमारियों का भी इलाज उपलब्ध है। जो हमारे शरीर की कई छोटी बड़ी बीमारियां बड़ी आसानी से ठीक कर सकता है। इन्ही में से एक बीमारी है यूरिक एसिड। यूरिक एसिड का घरेलू इलाज किचन में हमेशा उपलब्ध अजवाइन से किया जा सकता है।

 

अजवाइन को जाने:-

अजवाइन में अधिक मात्रा में ओमेगा 3 एसिड होता है ओमेगा 3 ही यूरिक एसिड को कण्ट्रोल करता है। अजवाइन में एंटीबायोटिक भी होता है जो दर्द और सूजन काम करने में कारगर है। जिसकी वजह से अजवाइन को यूरिक एसिड का घरेलु इलाज भी कहा जाता है।

 

अजवाइन का इस्तेमाल इस प्रकार करें:-

रोज सुबह उठकर खली पेट अजवाइन का पानी पीजिए।

 

विधि:-

  1. सबसे पहले एक गिलास साधारण तापमान वाला पानी लीजिए।
  2. अब पानी में एक चम्मच अजवाइन और अदरक के छोटे – छोटे टुकड़े डाल दें।
  3. अब उस पानी को रात भर छोड़ दें।
  4. सुबह अजवाइन और अदरक वाले पानी को छान लें और खाली पेट पियें।

 

अजवाइन के साथ अदरक मिल कर यूरिक एसिड को और तेजी से ख़त्म करता है।