Use of Is, Am , Are English Grammar

Use of Is, am , are  in English Grammar 

Is , are , am का प्रयोग Main Verb  (मुख्य क्रिया )के रूप में किया जाता है।  इसकी First ,Second & Third   forms इस प्रकार होते हैं-

First form

Second

Third form

Be ( is , are ,am)

Was , were

Been

 

VERB TO BE - IS AM ARE - IN ENGLISH GRAMMAR IN HINDI | HOW TO USE OF VERB  TO BE AM IS ARE IN HINDI - YouTube

Present tenses –

Be Subject Meaning
Is He , she , it , name , singular है , होता है , होती है
Are We , you , they , plural है , हो , होते है
Am I हूँ , होता हूँ , होती हूँ

For examples: –

  1. वह एक लड़की है। she is a girl.
  2. हम शिक्षक है। we are teacher
  3. तुम सुन्दर हो। you are beautiful
  4. मैं एक विद्यार्थी हु। I am a student
  5. वक्ष सुन्दर होते है। tree are beautiful
  6. सूर्य गर्म होता है। the sun is hot

Past tense

Be Subjects Meanings
Was I , he , she , it , name , singular था , थी , होता था , होती थी
Were We , you , they , plural थे , होते थे

For examples :

  1. वह एक लड़की थी। she was a girl.
  2. हम अध्यापक थे। we were teacher.
  3. तुम सिंदर थे। you were beautiful
  4. मैं एक विद्याथी था। I was a student
  5. दिन गर्म होते है। day were hot .
  6. आदिमानव असभ्य होते थे। troglodyte were savages.

Future tense

Be Subject Meaning
Will be I ,we को छोड़कर बाकि सबके साथ होगा , होगी , होंगे
Shall be I , we होऊंगा , होंगे

For examples :

  1. वह ईमानदार होगा। he will be honest.
  2. हम शिक्षक होंगे। we shall be teacher
  3. तुम सुन्दर होंगे।you will be beautiful
  4. मैं एक विद्यार्थी होगा। I shall be a student .
  5. negative sentence

 Use  of These  हम संकेतवाचक pronoun ( सर्वनाम) के रूप में करते हैं। जब हम किसी ऐसे Noun (संज्ञा )के समूह की तरस के संकेत या इशारा करते हैं। जो संकेत करते समय वाक्य और श्रोता दोनों के सामने हो और नजदीक हो , तो उसके लिए These का प्रयोग किया जाता है।

  1. These  are mango trees ,

– ये आम  के पेड़  है।

  1. Suresh has made these tables.
  • सुरेश  ने इन मेजो को बनाया है।

iii. Throw these stones.

  • इन पत्थरो को फेक दो
  1. These are my Cows
  • ये  गाये  मेरी  है।

कभी-कभी अदृश्य Noun के समूह के लिए भी These का प्रयोग किया जाता है। जो अदृश्य हो तो होती है लेकिन पास या नजदीक होने का भाव प्रकट करती है। समय या कोई कार्य।

  1. Sonu  said to  Monu   , “write a letter , sing a song , dance and play.” Monu  said, “these are your works.”

सोनू  ने मोनू  से कहा ,”एक पत्र लिखो , एक गीत गाओ, नाचो और खेलो। ” मोनू  ने कहा, “ये तुम्हारे काम है। ”

  1. It is not necessary at these moments of time.

इन छणों में यह जरूरी नहीं है

Use  of Those का प्रयोग

Those का भी प्रयोग हम संकेतवाचक Pronoun ( सर्वनाम )के रूप में करते हैं l जब हम किसी ऐसे Noun (संज्ञा )के समूह की तरफ संकेत या इशारा करते हैं। जो संकेत करते समय वक्ता और श्रोता दोनों के सामने हो लेकिन दूर हो, तो उसके लिए Those का प्रयोग किया जाता है l

(i)- Those books are very interesting.

वे किताबें बहुत रुचिकर हैं l

(ii)- Ramesh has made those tables.

रमेश  ने उन मेजों को बनाया है l

(iii)- Throw those stones.

उन पत्थरों को फेंक दो l

कभी-कभी अदृश्य (जो दिखाई नहीं दे ) Noun के समूह के लिए भी Those का प्रयोग किया जाता है, जो अदृश्य (जो दिखाई नहीं दे )   तो होती है लेकिन दूर होने का भाव प्रकट करती है l जैसे समय  (भूत काल)  Past Tence .

(i)- Sonu said to Monu,”You might write a letter, sing a song, dance and play.” Monu said,”Those were your works.”

सोनू ने  मोनू  से कहा,”तुम एक पत्र लिख, एक गीत गा, नाच और खेल सकते थे l” मोनू ने कहा,”वे तुम्हारे काम थे l”

(ii)- It was not necessary at those painful moments.

उन दर्दनाक छणों में यह जरूरी नहीं था l

NCERT Solutions for Class 8  Maths Chapter – 2