किसान अब सस्ते में खरीद सकेंगे सोलर पंप, RBI के नए नियम
से लोन लेना होगा आसान
रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया किसानों के लिए ख़ास प्लान लेकर आई है। सोलर पंप और कम्प्रेस्ड बिओगास प्लांट्स को बढ़ावा देने के मकसद से सरकार लाई हैं प्लान। रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के इस प्लान के तहत अब किसान को सस्ते दरों पर सोलर पंप मिल सकेंगे। और सोलर पंप के लिए किसानों को आसानी से लोन भी मिल जाएगा। इस योजना के तहत छोटे किसानों को बहुत ही लाभ मिलेगा। केंद्र सरकार भी इसमे अपना योगदान देगी और एग्री इंफ़्रा फंड का इस्तेमाल करेगी।
इस योजना के सन्दर्भ में केंद्र सरकार ने साल 2022 तक 17.50 लाख सोलर पंप लगाने का लक्ष्य रखा है। सरकार अग्रि कल्चर फण्ड का उपयोग कर किसानों की सहायता करेगी। केंद्र के पास अभी करीब 1 लाख करोड़ रुपए का अग्रि कल्चर फंड है। सोलर पंप के साथ कपम्प्रेसेड बिओगास प्लांट्स लगाने पर भी मिलेगा किसानों को सस्ता लोन।