2G mukt bharat :jio का नया धमाका 1999 रूपये में मिलेगा नया जियोफोन और 2 साल तक सबकुछ फ्री
टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो(reliance jio) ने 2G mukt bharat के तहत एक शानदार ऑफर पेश किया है
नई दिल्ली-टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो यूजर्स के लिए एक नया जियोफोन 2021 ऑफर ले कर आई है यह एक बंडल प्लान है जिसमे जियोफोन खरीदने पर ग्राहक को 1999 रूपये चुकाने होंगे साथ उसे 2 साल तक की अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ प्रतिमाह 2 जीबी डेटा भी मिलेगा दूसरा प्लान 1499 रूपये का है जिसमे ग्राहकको जियोफोन के साथ 1 साल तक की अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ प्रतिमाह 2 जीबी डेटा भी मिलेगा /
749 रूपये में साल भर तक अनलिमिटेड कॉल और डेटा
ऑफर में मौजूदा जियोफोन ग्रहको का भी ख्याल रखा गया है एकमुश्त 749 रूपये चुकाने पर उनहे एक साल तक रिचार्ज के झंझट से मुक्ती मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग और 2 जीबी हाई-स्पीड डेटा भी मिलेगा ऑफर 1 मार्च से पूरे भारत भर में लागु हो जाएगा सभी रिलायंस रिटेल और जियो रेटलर्स पर ऑफर का फायदा लिया जा सकता है /
2जी मुक्त भारत के लिए बड़ा कदम
30 करोड़ 2जी उपभोक्ताओ की हालत दयनीय बनी हुई है जहां स्मार्टफ़ोन उपबोक्ताओ को अक्सर कलिंग के लिए कोई पैसा नही देना होता वही वॉयरस कॉलिंग के लिए फीचर फोन उपभोक्ता जो 2जी इस्तेमाल करते है उन्है 1.2 रूपये से 1.5 रूपये प्रतिमिनट तक चूकना पड़ता है वहीं कनेक्शन चालू रखने के लिए भी 50 रूपये प्रतिमाह तक चुकने पड़ते है जियो ने इस ऑफर को 2जी मुकत भारत के लिए बड़ा कदम बताया है पिछले कुछ सालो में जियोफोन रखने वालो की संख्या 10करोड़ पहुँच चुकी है जियो की नजर उन 30 करोड़ 2जी उपभोक्ताओ पर है फीचर फोन इस्तेमाल करते है
इस अवसर पर बोलते हुए रिलायंस जियो के निदेशक आकाश अंबानी ने कहा जब दुनिया 5जी क्रंति की कगार पर खड़ी है तब भारत में 30 करोड़ लोग 2जी में फंसे हुए है इटरनेट की बुनयादी सुविधओ से वंचित है पिछले 4 सालो से हर भरतीय को प्रोधोगिकी का लाभ मिला है अब कुछ चुनिंदा लोगों का विशषेधिकार नही रह गई है न्यू जियोफोन 2021 ऑफर उस दिशा में उठया गया एक और कदम है जियो में हम इस डिजिटल डिवाइड को मिटाने का काम जारी रखेंगे /