कई रोगो में लाभ कारी है बेलपत्र 

कई रोगो में लाभ कारी है बेलपत्र 

जानिए इसके बेमिसाल फायदे

बेलपत्र के बारे में तो आप जानते होगे लेकिन अगर आप समझते है की इसका इस्तेमाल केवल शिवलिंग पर चढ़ाने व् पूजा में किया जाता है तो आप गलत सोच रहे है ! दरअसल ,बेलपत्र का इस्तेमाल कई रोगो को मिटने के लिये के जड़ी बूटी के तोर पर भी किया जाता है आइए ,जानते है की बेलपत्र होने वाले 11 बेमिसाल फायदे –

1 बेल के रास को हल्के गुनगुने पानी में मिलाए और इसमें शहद की कुछ बूंदे ड़ाले ! इस घोल का नियमित सेवन करने से खून साफ होने में मदद मिलती है !

2 कहते है की बेलपत्र की मदद से सफेद दाग भी ठीक होते है ! बेल के गूदे में सोरलीन नामक तत्व पाया जाता है जो त्वचा की धुप सहने की छमता बढ़ता है ,साथ ही इसमें कैरोटीन भी पाया है जो सफेद दाग़ हल्के करने में मदद करता है !

3 सिर और बालों से संबंधि समस्या को भी बेलपत्र की सहायता से दूर किया जा सकता है। इसके लिए बेल के पके हुए फल के छिलके लें, उन्हें साफ करके उनमें तिल का तेल और कपूर मिलाएं। अब इस तेल को रोजाना सिर में लगाएं, इससे सिर में जूं खत्म होने के अलावा अन्य समस्याओं में भी फायदा होता है।

4 बेलपत्र बालों को झड़ने से रोकने में भी मददगार है। इसके लिए रोजाना एक बेल के पत्ते को धोकर खा सकते है। जल्द ही आपको फर्क दिखना शुरू हो
जाएगा।

5 अगर बेल के पके फल को शहद और शकर मिलाकर खाया जाएं, तो खून साफ होने में मदद मिलती है।

6 बेलपत्र पित्त की समस्या, खुजली और त्वचा के दाग-छब्बों को भी दूर करने में सहायक है। इसके लिए बेल के रस में जीरा मिलाकर पिएं।

7 मुंह के छाले ठीक करने के लिए पके हुए बेल के गूदे को पानी में उबाल कर ठंडा कर लें। अब इस पानी से कुल्ला करें।

8 शरीर से आ रही दुर्गंध को खत्म करने के लिए भी बेलपत्र का इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए बेल के पत्तों का रस पूरे शरीर पर लगाकर कुछ देर रखे फिर एक घंटे बाद नहा लें।

9 बेलपत्र का काढ़ा नियमित पीने से दिल मज़बूत रहता है और हार्ट अटैक की आशंका कम होती है।

10 तेज बुखार होने पर बेलपत्र का काढ़ा पीने से राहत मिलती है।

11 बेल पत्तियों का रस बनाकर नियमित रूप से सेवन करने से सांस से जुड़ी बीमारियों में लाभ होता है।