स्कूली बच्चे बताएँगे 25 साल बाद कैसा हो सपनो का भारत

स्कूली बच्चे बताएँगे 25 साल बाद कैसा हो सपनो का भारत

अमृत महोत्स्व के रूप में मनाई जा रही आजादी की 75वी वर्षगांठ को लेकर देशभर में 75 लाख पोस्ट कार्ड लेखन प्रतियोगता का आयोजन किया जा रहा है इसमें कक्षा चार से 12वी तक के विधार्थी 20 दिसंबर तक भाग ले सकेंगे स्वतंत्रता संग्राम के अनसुने नायक व् 2047 में भारत के लिए मेरा दृष्टिकोण विषय पर बच्चों को लेखन करना होगा जनवरी में देशभर से चुने गए सर्वश्रेष्ठ 75 पोस्टकार्ड लेखक विधर्थियो को विज्ञानं भवन नई दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने का अवसर मिलेगा वहां श्र्ष्ठ विचारों वाले एक हजार पोस्टकार्ड को प्रदशनी में लगाया जाएगा डाक और से आयोजित पोस्ट कार्ड अभियान के तहत या प्रतियोगता करवाई जा रही है दो अलग-अलग विषयों पर बच्चों पर पोस्ट कार्ड लिखवाए जाएंगे डाक अधीक्षक गुमान सिंह शेखावत ने बताया की 20 दिसंबर तक स्कूलो में पोस्टकार्ड लेखन प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा ा विधार्थियो को स्कूल के माध्यम कराया गया है जिस पर प्रधानमंत्री कार्यलय का पता अंकित होगा इसमें कक्षा 4 से 12 तक के विधर्थी शमिल हो सकेंगे सीकर मंडल से 9 हजार पोस्टकार्ड भेजे जा चुके है।