RPSC Recruitment #2020 Lecturer school Sanskrit Education department

RPSC Recruitment #2020 Lecturer school Sanskrit

department

 

RPSC Recruitment #2020 :-संस्कृत शिक्षा विभाग में स्कूल लेक्चर के पदों पर भर्ती ,जल्दी करे आवेदन।

 

राजस्थान लोक सेवा आयोग भर्ती 2020 :- RPSC ने संस्कृत शिक्षा विभाग (sanskrit education department )के लिये राजस्थान संस्कृत शिक्षा राज्य एवं अधीनस्थ सेवा (विद्यालय शाखा )Rule ,2015 के अन्तर्गत (प्राध्यापक विद्यालय )school lecturer के लिये विभिन्न 9 विषयो के लिये कुल 22 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये है

 

RPSC  Recruitment 2020 :- राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajsthan  public service commission ) RPSC ने संस्कृत शिक्षा विभाग (sanskrit education department )के लिये राजस्थान संस्कृत शिक्षा राज्य एवं अधीनस्थ सेवा (विद्यालय शाखा )Rule ,2015 के अन्तर्गत (प्राध्यापक विद्यालय )school lecturer के लिये विभिन्न 9 विषयो के लिये कुल 22 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये है इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिये आयोग की आधिकारिक वेबसाइड पर जाकर 8 जून 2020 से शुरू होकर 7 जुलाई 2020  (रात 12 बजे )तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है

 

RPSC भर्ती के  पदों का विवरण :-

  1. Mathematice -गणित – 1 पद
  2. Dharm Shahtra -धर्मशास्त्र -1 पद
  3. Political Science -राजनीतिविज्ञान -7 पद
  4. Economice -अर्थशास्त्र -1 पद
  5. Jyotish – ज्योतिष -6 पद
  6. Samanya Darsan -सामान्य दर्शन -1 पद

7 Yjurved -. यजुर्वेद – 3 पद

  1. Nayan Darsan -न्याय दर्शन – 1 पद
  2. Jain Darshan -जैन दर्शन -1 पद

पद  का नाम – प्राध्यापक (school )

Apply : Online

 

कुल पदों  की संख्या :- 22 पद

 

आयु सीमा :- न्यूनतम 21 वर्ष

अधिकतम 40 वर्ष

महत्वपूर्ण तिथि :-ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारभिक तिथि 8 जून 2020 से

आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 7 जुलाई 2020 रात 12 बजे तक

नोटिफिकेशन जारी होनी की तिथि 1 जून 2020

शैक्षिक योग्यता :- पदों के अनुसार अलग -अलग निर्धारित की गई। इस भर्ती की अधिक जानकारी के लिये ऑफिशियल नोटिफिकेशन को जरूर देखे

आवेदन शुल्क  :-समान्य ,पिछड़ा वर्ग -350 रु

पिछड़ा वर्ग और विशेष पिछड़ा वर्ग -250 रु

ST /SC /दिव्यांग उमीदवारो के लिये -150 रु

 

चयन प्रक्रिया ;-उमीदवारो का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा

 

ऐसे करे आवेदन :- इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइड Rpsc . Rajsthan . Gov . In पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है

फीस जमा करने की अंतिम तिथि 7 जुलाई 2020

RPSC School  Lecturer भर्ती नोटिफिकेशन 2020 के लिये  यहाँ क्लिक करे

https://www.rpsc.rajasthan.gov.in/Static/RecruitmentAdvertisements/8979F00D5AC54434AAF315A9F0388934.pdf

RPSC वेबसाइड के लिये यहाँ क्लिक करे

https://www.rpsc.rajasthan.gov.in/

ऑनलाइन आवेदन की लिए यहां क्लिक करे

https://www.rpsc.rajasthan.gov.in/

लिंक 8 जून 2020 से सक्रिय होगा