Chhattisgarh PSC Recruitment 2020 on Medical Officer 52 post for MBBS extended last date 21 June 2020

Chhattisgarh PSC Recruitment 2020 on Medical

Officer 52 post for MBBS

CGPSC  recruitment मेडिकल आँफिसर के  52 पदों की भर्ती

MBBS  डिग्री धारक आवेदन करें।

Chhattisgarh PSC Recruitment 2020  छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (Chhattisgarh PSC) ने इंश्योरेंस मेडिकल आँफिसर के रिक्त     52 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आंमत्रित करते हुये।एक नोटिफिकेशन जारी किया है। जो उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहता है।वो आवेदन के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को पढकर आवेदन कर सकते है।

Chhattisgarh PSC Recruitment 2020 आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई हैं। और आवेदन 21 June तक स्वीकार किये जायेंगे। इंश्योरेंस मेडिकल आँफिसर के रिक्त 52 पदों पर भर्ती की जायेगी।

आँनलाइन  एप्लिकेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।इन पदों पर भर्ती के लिए जिन उम्मीदवारो का चयनकिया जायेगा।

उन्हे 56100/-रूपये लेवल 12 के पे -स्केल पर नौकर पर रखा जायेगा।

पे – स्केल कि जानकारी आँफिसियल नोटिफिकेशन मे दी गई हैं।

मेडिकल आँफिसर के पदों की भर्ती के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से MBBS   की डिग्री होनी चाहिए।

आयु सीमा  = 32 वर्ष

राज्य के मूल्य निवासियों के लिए छूट का प्रावधान हैं। आँनलाइन आवेदन के समय कोई डोकोमेन्ट अटैच नहीं करना हैं।इंटरव्यू राउंड से पहले डोकोमेन्टस वेरफाई कराने होगें।

आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां विलक करें।http://psc.cg.gov.in/pdf/Advertisement/ADV_IMO_2020.pdf

आरक्षित कैटेगरी के  उम्मीदवारो के लिए आवेदन शुल्क 300रूपये

अनारक्षित उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रूपये एप्लिकेशन के रूप में जमा होगे।

आँनलाइन आवेदन 12 June से शुरू होगे  ।

आवेदन की अंतिम तिथि 21 June 2020 हैं।

आधिकारिक वेबसाइट  http://psc.cg.gov.in/htm/Advertisement.htm  पर