कोरोना देश में: 15 राज्यों में कोरोना मरीजों के मिलने की रफ़्तार 5% से ज्यादा हुई पंजाब में डेथ रेट सबसे हा

कोरोना देश में: 15 राज्यों में कोरोना मरीजों के मिलने की रफ़्तार 5% से ज्यादा हुई पंजाब में डेथ रेट सबसे हा

 

देश में कोरोना मरीजों के मिलने की रफ़्तार लगातार तेज होते जा रही है 15 राज्य और क्रेंद शासित प्रदेश ऐसे है जहां पॉजिटिविटी रेट यानी मरीजों के मिलने की रफ़्तार 5% से ज्यादा है सबसे ज्यादा महराष्ट्र में 13.2% पॉजिटिविटी रेट है इसके अलावा गोवा में 11.1% नागालैंड में 9.3% और केरल में 9.2% की रफ़्तार से संक्रमितों की पहचान हो रही है /

डेथ रेट की बात करे तो पंजाब इस मामले में सबसे आगे है यहां हर 100 कोरोना मरीजों में लगभग तीन लोग जान गांवा रहे है डेथ यहाँ देश में सबसे ज्यादा 3.2% है दूसरे नंबर पर महराष्ट्र में 2.4% की रफ़्तार से लोग जान गांवा रहे है सिक्किम में 2.2% औगई अब तक यहां र पश्रिम बंगाल में 1.8 % डेथ रेट रिकॉर्ड की गई है /

बिहार समेत 5 राज्यों में 99 % से ज्यादा रिकवर

कोरोना मरीजों में तेजी के बीच एक राहत की खबर है देश में 5 राज्य और केर्न्द शासित प्रदेश ऐसे भी है जहां 99 % से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके है इनमें बिहार अरुणाचल प्रदेश मिजोरम और ओडिशा सबसे ज्यादा 99.7% मरीज अरुणाचल प्रदेश में ठीक हो चुके है /

24 घंटे में 14 हजार से ज्यादा मरीज मिले मगंलवार को देशभर में 14 हजार 997 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए 13 हजार 113 लोग रिकवर हुए और 98 की मौत हो

गई अब तक यहाँ 1 करोड़ 8 लाख लोग ठीक हो चुके है जबकि 1 लाख 67 हजार 183 मरीज ऐसे है जिनका इलाज चल रहा है

कोरोना अपडेट्स

1 हरियाणा के करनाल में स्कूल के हॉस्टल में 54 स्टूडेन्ट कोरोना से संक्रमित हो गए है करनाल के सिविल सर्जन योगेश कुमार शर्मा ने मंगलवार को बतया की हमारी टीमे मौके पर पहुंच गई है हॉस्टल को कन्टेनमेंट जोन बना दिया गया है /

2 एक सर्वे में सामने आया है की भारतीय महिलाए कोरोना की वैक्सीन पर ज्यादा भरोसा करती है भारत के अलवा फिलीपींस और कुछ लैटिन अमेरिका देशी में रहने वाली महिलाओ ने कोरोना वैक्सीन पर सबसे ज्यादा भरोसा जताया है यह सर्वे 16 देशो में गर्भवती महिलाओ के बिच कराया था इसमें उन महिलाओ को भी शामिल किया गया जिनके 18 साल से कम उम्र के बच्चे है इन महिलाओ ने अपने बच्चो को भी वैक्सीन लगवाने पर सहमति दिखाई यह सर्वे हावड टी.एच. चैन स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ की ओर से कार्य गया था।

3 मध्यप्रदेश के खंडवा से भाजपा के सांसद नंद कुमार सिंह चौहान का मंगलवार को निधन हो गया कोरोना सक्रमित होने के बाद 5 फ़रवरी को उनेह गुरुग्रम के मेंदाता हस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्होने अंतिम सांस ली।

राज्यों के हाल

1 दिल्ली

देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार को 217 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई 78 लोग रिकवर हुए अब तक 6 लाख 39 हजार 681 मरीजों की पहचान हो चुकी है इनमें 6 ;लाख 27 हजार 227 मरीज ठीक हो चुके है जबकि 10 हजार 911 मरीजों की मौत हो गई अभी 1543 मरीजों का इलाज चल रहा है।

2 राजस्थान

राज्य में मंगलवार को 102 लोग कोरोना संक्रमित पाय गे 66 लोग रिकवर हुए अब तक यहाँ 3 लाख 20 हजार 557 लोग संक्रमण की चपेट में आ चूके है इनमें 3 लाख 26 हजार 430 लोग ऐसे है जो ठीक हो चुके है 2787 मरीजों की मौत हो गई 1340 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है

3  गुजरात

राज्य में मंगलवार को 454 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए 361 लोग रिकवर हुए अब तक 2 लाख 70 हजार लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके है जबकि 4411 मरीजों की जान चली गई 2522 मरीज ऐसे है जिनका इलाज चल रहा है।

4 मध्यप्रदेश

राज्य में मंगलवार को 331 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए 259 लोग रिकवर हुए अब तक 2 लाख 62 हजार 433 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके है इनमें 2 लाख 55 हजार 595 लोग ठीक हो चुके है जबकि 3865 मरीजों की मौत हो गई 2973 मरीज ऐसे है जिनका इलाज चल रहा है।

5 महराष्ट्र

राज्य में मंगलवार को 7863 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए 6332 लोग रिकवर हुए और 54 की मौत हो गई अब तक यहाँ 21 लाख 69 हजार 330 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके है इसमें 20 लाख 36 हजार 790 लोग ठीक होचुके है जबकि 52 हजार 238 मरीजों की मौत हो गई 79 हजार 93 मरीज ऐसे है जिनका इलाज चल रहा है।

6 केरल

मंगलवार को राज्य में 2938 लोग कोरोना संक्रमित पाए गय 3512 लोग रिकवर हुए और 16 मौत हो गई अब तक 10 लाख 64 हजार 280 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके है इनमें 10 लाख 12 हजार 484 लोग ठीक हो चुके है जबकि 4227 मरीजों की मौत हो गई 47 हजार 274 मरीज ऐसे है जिनका इलाज चल रहा है