11 top tips to get more than 95% marks in Board exam

11 top tips to get more than 95% marks in Board exam

सभी छत्रों में हमेशा बोर्ड के एग्जाम को लेकर चिंता बनी रहती है लेकिन बोर्ड एग्जाम कोई ऐसी परीक्षा भी नहीं होती की आप इसमें अच्छा स्कोर न कर पाए तोड़ी सी प्लनिंग और टिप्स को अपना कर आप बोर्ड की परीक्षाओ में टॉप कर सकते है या फिर अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है आज के लेख में हम बोर्ड एग्जाम म अच्छे मार्क्स लाने या टॉप करने के तरीके के बारे में जानेगे उन सारे छत्रों के लिए बोर्ड की परीक्षा पहला अनुभव होता है जो क्लास 10 में होते है तो जाहिर है की उनको सबसे ज्यादा डर लगता होगाजिसके कारण वो परीक्षा में उतना अच्छा पर्फोर्मस नहीं कर पते होंगे जितना वो कर सकते थे।

तो आइये हम लेख में उन तमाम बातो पर चर्चा करे जिसको फॉलो करके छत्र अपनी 2019 में आने वाली cbse तथा किसी भी अन्य बोर्ड एग्जाम की परीक्षा में 90% से अधिक अंक प्राप्त कर सकर सके प्लान बना कर पढ़ना अच्छे मार्क्स लाने के लिए काफी जरुरी है लेकिन उसके साथ-साथ यह भी तय करना जरुरी है की किस सब्जेक्ट के टॉपिक को पहले पढ़ना शुरू करे अगर आप खुद नहीं समझ प् रहे की कैसे टॉपिक को विभजित कर पढ़ना है तो इसके लिए आप अपने टीचर से पूरी मदद ले और उसके साथ साथ गतवर्ष के पक्ष पत्र के आधार पर तैयारी शुरू करे इससे  सबसे बड़ा यह फायदा होगा की एग्जाम से पहले वह सरे टॉपिक कवर हो जायेगे जिनके पूछे जाने की उम्मीद ज्यादा है।

1 टाइम टेबल बनाये

यह देखा गया है की टॉप पर आने वाले स्टूडेंट अपना एक टाइम टेबल जरूर बनाते है अगर आप परीक्षा में अच्छे नंबर लाना चाहते है तो सबसे पहले अपना एक टाइम टेबल निर्धारित करे हर सब्जेक्ट को टाइम के अनुसार डिवाइड करके उसकी पढ़ाई करे जिस विषय में आप ज्यादा कमजोर है उस विषय पर आप ज्यादा से ज्याद टाइम दे लेकिन इस बात का भी ख्याल रखे की जिस विषय पर आपको अच्छी जानकारी है उसे रिवीजन करने के लिए भी समय दे।

2 जंप न करे

कई बार छत्र ऐसा करते है की जो उनेह आसान लगता है उसे पहले खत्म करने की कोशिश करते है और जो उनेह कठिन लगता है उसे बाद के लिए छोड़ देते है ऐसा करते हुए परीक्षा का समय नजदीक आ जाती है और उस कठिन अध्याय के लिए समय कम मिलता है जिसकी तैयारी वो सही तरीके से नहीं कर पाते    इसलिए परीक्षा के लिए यह सुझव दिया जाता है कि कठिन चीजों की तैयारी पहले कर ले।

3 सब्जेक्ट को समझे न की रट्टा मारे

अगर आप परीक्षा म अच्छे अंक प्रपात करना चाहते है तो सबसे पहले यह जरूआते की तरह री है की आप किसी भी विषय को रटने की बजाए उसे समझने की कोशिश करे कई बार होता है यह की सिर्फ किताबो और गाईड को तोते की तरह रटने से पेपर के दौरान कई सवाल ऐसे बदल कर आ जाते है जिनके स्टूडेंट में इन पक्षों को घबराहट होने लगती है