SSC Recruitment 2020 Junior Hindi Translator

SSC Recruitment 2020 Junior Hindi Translator

SSC Recruitment 2020 :- जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के 283 पदों  पर नई

भर्ती   के लिये नोटिफिकेशन जारी Online आवेदन करे।

 

 

SSC Recruitment 2020  :-कर्मचारी चयन आयोग ने Hindi ट्रांसलेटर के283  पदों पर नई भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये है

 

 

SSC Recruitment 2020  :-कर्मचारी चयन आयोग ने Hindi ट्रांसलेटर के283  पदों पर नई भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये है

 

एसएससी JTH 2020नोटिफिकेशन (SSC )ने नई भर्ती के लिये नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। SSC Recruitment 2020 की इस भर्ती केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयो और विभागों में जूनियर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर (SSC Hindi Translator )के पदोंके लिये भर्ती। इस भर्ती की विभिन्न जानकारी ,आयु’

सीमा ,मापदंड पात्रता ,आवेदन फीस ,चयन प्रक्रिया ,महत्वपूर्ण तिथि ,इन सभी की जानकारी आगे दी गई है। इन भर्तियों के लिये स्टाप सेलेकशन कमीशन द्वारा आयोजन किया जायेगा। ये ग्रुफ B के गैर -राजपत्रिक पद है  इच्छुक उम्मीदवार 29 जून 2020 से 25 जुलाई 2020 तक ऑनलाइन के माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिये ऑफिशियल नोटिफिकेशन को जरूर से देखे।

 

SSC Recruitment 2020 के पदों की संख्या -283 पद

पदों का विवरण –

1 सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर -8 पद

2 जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर /जूनियर ट्रांसलेटर के -275 पद

 

आयु सीमा :-18 से 30 वर्ष

महत्वपूर्ण तिथि :-ऑनलाइन आवेदन करने’की प्रारम्मिक तिथि -29 जून 2020

ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि -25 जुलाई 2020

ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तिथि -27 जुलाई 2020

सैलरी :-35400 से 112400 रु प्रतिमाह

आवेदन फीस :-GEN /OBC -100 रु

SC /ST /महिला /अन्य के लिये निःशुल्क आवेदन

चयन प्रक्रिया :-इस भर्ती के लिये उमीदवारो का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा।

आवेदन मोड :- ऑनलाइन

ऐसे करे आवेदन :- इच्छुक उम्मीदवार 29 जून 2020 से 25 जुलाई 2020 तक ऑनलाइन के माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिये ऑफिशियल नोटिफिकेशन को जरूर से देखे।

SSC JHT 2020  के नोटिफिकेशन के लिये यहाँ क्लिक करे।     Download here

SSC की वेबसाइड पर जाने के लिये यहाँ क्लिक करे।                 Click here