SSC Result Combined Graduate Level (Tier-I) Examination, 2019

 SSC Result  Combined

Graduate Level (Tier-I) Examination, 2019

SSC CGL Tier-1  Result 2019 :- टियर -1 Exam का परिणाम घोषित ,1. 53 लाख students पास ,ऐसे करे चैक रिजल्ट।

 

एसएससी CGL Tier -1 Result 2019 :-कर्मचारी चयन आयोग (SSC )द्वारा CGL Tier 1 परीक्षा 2019 का परिणाम जारी हो गया है

 

SSC CGL Tier-1  Result 2019 -20 :–कर्मचारी चयन आयोग (SSC )की प्रारम्मिक परीक्षा टियर 1 का परिणाम बुधवार को घोषित हो गया है। इस परीक्षा में कुल 9 लाख 78 हजार 103 विधार्थी परीक्षा  शामिल हुये थे ,जिसमे से  कुल 1 लाख 53 हजार 621 student पास हुये है। और इतने ही स्टूडेंट अगले चरण की यानि टियर 2 में भी पास हुये है।

एसएससी CGL  2019 टियर 1  परीक्षा :-3 मार्च 2020 से 9 मार्च 2020 के मध्य हुई थी। जो उम्मीदवारस CGL टियर 1 परीक्षा 2019 में पास हुये है। ,वो उम्मीदवार SSC CGL Tier 2 में शामिल होने के योग्य है। एसएससी CGL टियर -2 परीक्षा को 14 से 17 Oct 2020 के बीच होने की सम्भावना है।

 

SSC CGL में पास हुये स्टूडेंट्स की तीन (3 )लिस्ट जारी की है।

1 असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर और

असिस्टेंट अकाउंट्स ऑफिसर के लिये 8,951 स्टूडेंट्स पास हुये है।

2 सांखियकी अधिकारी और सांखियकी अन्वेषक ग्रेड -2 के लिये 19 ,391 स्टूडेंट्स पास हुये है।

तीसरी लिस्ट में 1 ,25 ,279 स्टूडेंट्स टियर -2 में पहले और दूसरे प्रश्न पत्र की परीक्षा देंगे।

SSC CGL 2019 टियर 1 का Result :-ऐसे करे चैक :-एसएससी सीजीएल टियर 1 परिणाम 2019 की घोषणा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइड ssc.nic.in  पर जाकर देख सकते है।

एसएससी CGL परीक्षा  में पास हुये स्टूडेंट्स  को मिले मार्क्स (नम्बर )के साथ Answers शिट 7 जुलाई को  (इसी )ऑफिशियल वेबसाइड ssc.nic.in पर अपलोड की जायेगी

 

. उम्मीदवार(स्टूडेंट्स )सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइड ssc.nic.in पर लॉग इन करे।

. Result सेक्शन पर जाकर CGL टैब पर क्लिक करे।

. ”Combined Graduate Level Examination Tier -1 Result 2019 ” के लिंक पर क्लिक करे।

. क्लिक करते ही SSC CGL Tier -1 Result (PDF File )Open हो जायेगा।

 

SSC Result: Click here

SSC official website: Click here