AVITA ने भारत में लांच किया कम कीमत 17990 वाला अच्छा लैपटॉप

AVITA ने भारत में लांच किया कम कीमत 17990  वाला अच्छा

लैपटॉप

US – ब्रांड की कंपनी AVITA ने भारत में कम रैट वाला लैपटॉप लॉन्च किया है। यह लैपटॉप काफी किफायती है।

इस लैपटॉप के फीचर की बात करें तो 14 – इंच कके इस लैपटॉप में बेजल – लेंस FHD स्क्रीन, इंटेल प्रोसेसर और इंटीग्रेटेड UHD ग्राफिक्स, 128 GB फ़ास्ट SSD स्टोरेज, 4 GB RAM और विंडोज 10 होम ऑपरेटिंग हैं। लैपटॉप सिंगल चार्ज में 6 घंटे तक चलता है। लैपटॉप की बॉडी को क्लॉथ टेक्सचर फिनिशिंग की फिनिशिंग दी गई है।

Avita Essential 'किफायती' लैपटॉप भारत में लॉन्च, कीमत मात्र...

इसमें बेजल – लेंस डिज़ाइन के साथ 14 इंच फुल HD (1,920*1,080)Px. एंटी – ग्लेयर दिया गया है। इसमें 2 MP का वेबकैम दिया है।

इसमें 4GB LPDDR4 RAM, LPDDR4 RAM और 128GB  SSD के साथ डुअल – कोर Intel Celeron N4000 प्रोसेसर मौजूद है। और इसमें दो 0.8 W के स्पीकर भी है।