CBSC Syllabus 2021 – 2022 :- CBSC Released syllabus for 9th , 10th , 11th and 12th classes for session 2021 -2022, here in direct link
central board of secondary education ने academic session के लिए 9वीं ,10वीं , 11वीं और 12वीं का syllabus जारी कर चुके है। student www.cbseacademic.nic.in पर जा कर भी अपना syllabus check कर सकते है subject के साथ। CBSE बोरड़ पहले ही स्कूलों को अप्रैल 2021 से नया सत्र शुरू करने के निर्देश दे चुका है। वर्ष 2022 की CBSE परीक्षाओं में बैठने विद्यार्थी अब इस Syllabus के हिसाब से तैयारी कर सकते हैं। syllabus के साथ-साथ मूल्यांकन दिशानिर्देश भी जारी किए गए हैं। CBSE ने स्कूलों से कहा है कि वे 9वीं, 10वीं कक्षा के लिए Competition based question लागू करने के लिए NCRT के नियमों को लागू करें। Board से कुछ ऐसे संसाधन भी उपलब्ध कराए हैं जिसके जरिए शिक्षक अध्यापन कार्य और बेहतर ढंग से कर पाएंगे। board ने कहा है कि syllabus बच्चों को पढ़ाने से पहले शिक्षक खुद इसकी अच्छे से Study कर लें।
Board ने कहा है कि स्कूल के प्रमुख syllabus की शुरुआत में दिए गए महत्वपूर्ण tops को लेकर शिक्षकों से चर्चा कर सकते हैं। स्कूल सभी शिक्षकों और बच्चों के साथ syllabus share करें।
CBSE समय पर अपनी official website पर sample question paper जारी करेगा।
Direct link : http://cbseacademic.nic.in/curriculum_2022.html