COMPUTER (कंप्यूटर) ka full form

COMPUTER (कंप्यूटर) ka full form

 

COMPUTER (कंप्यूटर) का फुल फॉर्म या मतलब Common Operating Machine Purposely used for Technological and Educational research (कॉमन ऑपरेटिंग मशीन पर्पसली यूज्ड फॉर टेक्नोलॉजिकल एंड एजुकेशनल रिसर्च) होता है

वैसे देखा जाए तो कंप्यूटर एक एक्रोनिम है है यहाँ एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का नाम है
कंप्यूटर सामान्य काम में आने वाला एक मशीन है जिसको हम प्रोग्राम कर सकते है बहुत सरे लॉजिकल और अर्टमेटिक फक्शंस के लिए और वह हमारे इंस्ट्रक्शन के अनुसार हमारे काम को एग्जिक्युट ककरे देता है।

आसान भाषा में कहें तो कंप्यूटर एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो हमारे काम को आसान बनता है और किसी भी कंप्यूटर को जिस काम के लिए प्रोग्राम्ड किया गया है उस काम को वह जल्दी से और सही ढंग से करता है।

चाल्र्स बैबेज को कंप्यूटर का जनक कहा जाता है उन्होंने ही सं १८३० में अनलिटिकल इंजन का प्लान डिवेलप किया था जिसे आगे चलकर कंप्यूटर के रूप में जाना जाने लगा है।

कंप्यूटर क्या है।

कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है जो पहले से निर्धारित किआ गए िस्ट्रक्शन के अनुसार हमारा जरुरी काम करता है।

कंप्यूटर डाटा को स्टोर करने उसमे जरुरी चेंज करने और फिर से मांगे जाने पर डाटा उपलब्ध करने में सक्षम है।

आज हमारा बहुत सारा जरुरी का कंप्यूटर की मदद से ही होता है जैसे की कोई डाक्यूमेंट टाइप करना गेम खेलना ईमेल भेजना वेब ब्राउजर करना आदि।

आपको जानकर आचर्य होगा की जुमरा मोबाइल भी एक मिनी कंप्यूटर हो गया है और इसलिए आज एक साथ हमारे कई जरुरी काम को सही ढंग से करने में मोबाइल सक्ष्म है।

चाहे कोई फैक्ट्री हो कॉलेज हो इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट हो या हमारा कर हर जगह कंप्यूटर का प्रयोग हो रहा है और इसलिए हमारा कर या नए प्लांट स्मार्ट बनते जा रहे है।

 

कंप्यूटर के महत्वपूर्ण पार्ट्स

कोई भी कंप्यूटर बहुत सारे जरुरी पार्ट्स को मिलकर बनता है जिसे हम दो केटेगरी में रख सकते है सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर।

मदरबोर्ड
यह कंप्यूटर का सबसे महत्पूर्ण पाठ में से एक और मदरबॉर्ड पर ही कंप्यूटर को अटैच किया जाता है।

सभी तरह के इनपुट और आउटपूत डिवाइस को कनेक्ट करने का पार्ट भी मदरबोर्ड पर ही लगा होता है।

सीपीयू/प्रोसेसर

सीपीयू यानि सेंट्रल प्रोसिंग यूनिट के ही प्रोसेसर या कंप्यूटर का दिमाग भी कहते है यही सभी तरह के डाटा को प्रोसेस कर जरुरी रिजल्ट डिलीवर करता है।

आज दुनिया के अधिकतर कंप्यूटर और लेपटॉप में ईमेल का प्रोसेस लगा है और इंटेल का सबसे एडवांस प्रोसेसर है।

रैम
रैम को रेंडम एक्सेस मेमोरी भी कहते है हम जो भी काम कंप्यूटर पर करते है उस समय रैम पर ही सेवा रहता है और फिर कंप्यूटर बंद करने पर वह इफॉर्मेशन मिट जाता है

हार्ड ड्राइव

हार्ड ड्राइव कंप्यूटर का वह पार्ट होता है जहा हम भी जरुरी इंफॉरमेशन हमेशा के लिए सेव कर रख सकते है कंप्यूटर का ऑपरेटिंग सिस्टम भी इसी हार्ड ड्राइव पर ही इंस्टॉल किया जाता है।

कंप्यूटर के कुछ प्रसिद्ध ब्रांड

HP
Lenova
MI
Acer
Dell
macBokk
HCL

कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर पार्ट्स

कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर पार्ट्स की बात करें तो सबसे महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर कंप्यूटर का ऑपरेटिंग सिस्टम होता है, ऑपरेटिंग सिस्टम ही अलग-अलग तरह के हार्डवेयर की मदद से जरूरी कामों का निष्पादन करता है।

इसके अलावा भी बहुत सारे सॉफ्टवेयर हम अपनी जरूरत के हिसाब से कंप्यूटर पर इंस्टॉल कर सकते हैं, जैसे कि माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस ,माइक्रोसॉफ्ट पावरप्वाइंट, फोटोशॉप आदि।

सबसे फेमस ऑपरेटिंग सिस्टम माइक्रोसॉफ्ट का विंडोज है जो दुनिया के लगभग 83% कंप्यूटर में प्रयोग होता है वही दूसरा सबसे फेमस ऑपरेटिंग सिस्टम एप्पल का मैक ओएस है।

कंप्यूटर के कुछ फायदे

कंप्यूटर के कारण आज हमारा काम करने का तरीका पूरी तरह बदल गया है कंप्यूटर के कुछ फायदे निम्न है।

मल्टी टास्किंग

कंप्यूटर का सबसे बड़ा फायदा यह है, कि कोई कंप्यूटर एक साथ कई काम को कर सकता है, आज का कंप्यूटर हर सेकंड हजारों इंस्ट्रक्शंस को फॉलो कर रहा होता है।

एक्यूरेसी

कोई भी कंप्यूटर किसी काम को बिना किसी गलती के दिए गए इंस्ट्रक्शन और पहले से निर्धारित नियमों के अनुसार करता है।

स्पीड

आज के एडवांस कंप्यूटर बड़े-बड़े काम को पल भर में करने में सक्षम है

कंप्यूटर के बारे में कुछ इंटरस्टिंग बातें

पहला कम्यूटर का साइज 18 स्कायर फ़ीट का था और इसका वजन 27 टन था।

क्या आप जान्ते है की आज दुनिया की 90% से जायदा करेंसी कंप्यूटर पर ही है मतलब डिजिटल फॉर्म में है।

 

 

Australia lottery result  today  5-9-2022

Khanapara Teer Result Today 5-9-2022

Skylot Sky Lottery Result today 5.9.2022