DDA Housing Scheme: सच होगा सस्ते घर का सपना डीडीए इस दिन निकलेगा ड्रॉ यहाँ देखे लाइव स्ट्रीमिंग
DDA Housing Scheme: दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने शुक्रवार को डीडीए हाउसिंग स्कीम 2021 के तहत फ्लैटों के आवंटन के लिए ड्रॉ के आयोजन की तिथि की घोष्णा कर दी है अगर आपने भी किया था आवेदन तो यहाँ चेक क्र सकते है।
नई दिल्ली: अगर आपने भी दिल्ली में घर खरीदने के लिए अप्लाई किया है तो ये खबर आपके बेहद काम की है दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने शुक्रवार को कहा की डीडीए हाउसिंग स्कीम 2021 (DDA Housing Scheme 2021) के तहत फ्लैटों के आवंटन के लिए ड्रॉ का आयोजन 10 ,मार्च को किया जायगा फ्लैटों के आवंटन का ड्रॉ रेंडम नंबर जनरेसन सिस्टम पर आधारित होगा और डीडीए के जजों और वरिष्ठ अधिकारियो की मोजूदगी में होगा।
दिल्ली विकास प्राधिकरण ने अपने आधिकारिक ट्विटर हेंडल पर एक ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी DDA ड्रॉ का लाइव टेलीकास्ट देखने के लिए एक URL भी शेयर किया है जिसके माध्यम से आवेदनकर्ता ड्रॉ लो लाइव आवेदन स्ट्रीमिंग देख सकते है बता दे कि हाउसिंग स्कीम के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 16 फ़रवरी थी।
DDA हाउसिंग स्कीम 2021 को 2 जनवरी को लॉन्च किया गया था और इसे प्रधानमंत्री आवास योजना सभी के लिए आवास(शहरी)के तहत क्रेडिट लिकंड सब्सिडी योजना से जोड़ा गया है इस योजना के तहत डीडीए ने कुल 1354 फ्लैट निकले है जिसकी कीमत 8 लाख से लेकर 2 करोड़ रूपए तक रखी गई है।
लोकेशन क्या है
DDA ने इस साल नई हाउसिंग स्कीम में हर वर्ग का ध्यान रखा है यही वजह है की लोअर इनकम ग्रुप (LIG) मिडिल इनकम ग्रुप (MIG) हायर इनकम ग्रुप (HIG) कैटेगरी के फ्लैट के साथ (Ews) कैटेगरी वाले फ्लैट भी स्कीम में शमिल किय गए है ये सभी फ्लैट्स दिल्ली के द्ररका जसोला मंगलापुरी रोहणी और वसंत कुंज जैसे प्राइम लोकेशन पर है