Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी आज से दौड़ेंगी ये ट्रेन यहां देखिए पूरी लिस्ट और टाइम टेबल
रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है भारतीय रेलवे रेल यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार ट्रेनों की सांख्य बढ़ा रही है कोरोना काल में बंद हुई ट्रेनों को जहां फिर से बहाल की रही है वही स्पेशल और नई ट्रेनों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है इसके साथ ही रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए कई ट्रेनों का शेड्यूल भी रिवाइज्ड किया है कई ट्रेनों का टाइम टेबल भी बदला गया है एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ-साथ पैसेंजर ट्रेनों की सेवाए भी लगातार बढ़ाई जा रही है।
आज यानि 10 अगस्त से रेलवे ने ट्रेन नंबर 03205 /03206 सहरसा-पाटलिपुत्र -सहरसा विशेष एक्सप्रेस ट्रेन को चलने का फैसला किया है इसमें सेकेण्ड सिटिंग के पांच स्लीपर के छह ऐसी-3 के दो सहित कुल 15 कोच लगे होंगे सहरसा से खुलकर यह ट्रेन सिमरी बहखियातपुर मानसी खगड़िया बेगूसराय बरौनी हाजीपुर होते हुए पटना पहुचेंगी वापसी में भी यही रूट रहेगा।
ट्रेनों की लिस्ट और टाइम टेबल
ट्रेन नंबर 03205: सहरसा-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस सहरसा से आज यानी 10 अगस्त से प्रतिदिन रात 23.30 बजे खुलेगी जो अगले दिन सुबह 4.25 बजे पाटलिपुत्र पहुचेंगी।
ट्रेन नंबर 03206: पाटलिपुत्र-सहरसा स्पेशल 11 अगस्त से अगले आदेश तक पाटलिपुत्र से प्रतिदिन सुबह 9.10 बजे खुलेगी जो उसकी दिन दोपहर 3 बजे सहरसा पहुचेंगी।
ट्रेन नंबर 03361: नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो-बरवाडीह पैसेंजर स्पेशल को आज यानि 10 अगस्त से हर दिन चलेगी ट्रेन नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो से दोपहर 1 बजे प्रस्थान करेगी और 22.05 बजे बरवाडीह पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 303362: प्रतिदिन बरवाडीह से सुबह 05.50 बजे पृष्ठं करेगी और दोपहर 2.40 बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो स्टेशन पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 03363: बरवाडीह-डेहरी ऑन सोन पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 11 अगस्त 2021 से हर दिन बरवाडीह से शाम 5 बजे प्रस्थान करेगी रात 10 बजे डेहरी-ऑन-सोन पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 03364: 12 अगस्त 2021 से ये ट्रेन डेहरी ऑन सोन से सुबह 5.45 बजे प्रस्थान करेगी 11.20 बजे बरवाडीह पहुंचेगी।
ाओको बता दे की रेल पशासन ने साफ किया है यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविद-19 के सुरक्षा संबधित सभी मनको का सख्ती से पालन करना होगा सफर के दौरान यत्रियो को मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा साथ ही सफर के दौरान यात्रियों को मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी करना होगा।