Karva Chauth 2020
करवा चौथ पर चन्द्रमा की पूजा से करे लम्बी उम्र और अच्छे सौभाग्य की कामना
करवा चौथ के दिन पत्नी अपने पति के लंबी आयु के लिए सूर्यादय से ले कर चन्द्रमा के दिखने तक व्रत रखती है। करवा चौथ के दिन चन्द्रमा की पूजा की जाती है। मान्यतानुसार इस दिन चन्द्रमा की पूजा करने से विवाहिक जीवन में सुख आता है और साथ ही साथ पति की उम्र भी बड़ी हो जाती है। विवाहिक महिला इसीलिए करवा चौथ का व्रत बड़े ही मन से रखती है। करवा चौथ के दिन चन्द्रमा के साथ गणेशजी, शिव – पार्वती और कार्तिकेय की भी पूजा की जाती है।
करवा चौथ की पूरी कथा, थाली की सामग्री, मान्यता, शुभ मुहूर्त, पूजा मन्त्र और आरती आदि जानने के लिए यहाँ क्लिक करें = https://sunstarup.com/karva-chauth-varte-katha-2020-kab-hai-janeshubh-muhartpujan-vadhi/