मिस्ड कॉल करके घर बैठे ही जाने अपने जन धन खाते का बैलेंस, यह है नंबर

मिस्ड कॉल करके घर बैठे ही जाने अपने जन धन खाते का बैलेंस, यह है नंबर

 

कोरोना काल में बैंक में बहुत ही सिमित काम काज हो रहे है और इनमे से एक हमारे पासबुक में एंट्री नहीं हो पा रही है, जिसकी वजह से कई लोगों को पता नहीं चल पा रहा है की उनके अकाउंट में अभी कितनी राशि उपलब्ध है। कई बार तो लंबी लाइन के चक्कर में पासबुक में एंट्री नहीं हो पाती है और कभी कभी तो मशीन ही ख़राब होती है, ऐसे में आज हम जान धन खता धारकों को उनके एक फायदे की बात बताने जा रहे है। जान धन खता धारक घर से ही अपने खाते में उपलब्ध राशि जान सकते है, मिस्ड कॉल कर के। तो चलिए जानते है किस नंबर पर मिस्ड कॉल कर पता लगाएं अपने बैंक में उपलब्ध राशि के बारे में।

 

  • पंजाब नेशनल बैंक/ Punjab National Bank (PNB) के खाता धारक:-

पंजाब नेशनल बैंक के जन धन खाता धारक बैलेंस पता करने हेतु अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 18001802223 पर मिस कॉल देकर बैलेंस की जानकारी लें सकते हैं। इस नंबर पर मिस्ड कॉल देने के बाद आपके खाते के बैलेंस का मैसेज आ जाएगा या फिर आप BAL (space) 16 डिजिट का अंकाउंट नंबर लिखकर 5607040 पर एसएमएस भेज दें, बैलेंस आपको मेसेज द्वारा प्राप्त हो जाएगा।

 

  • ओरिएण्टल बैंक ऑफ़ इंडिया के खाता धारक:-

ओरिएंटल बैंक ऑफ़ इंडिया के जन धन खाता धारक बैलेंस पता करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 180042500000 पर कॉल कर के बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

 

  • स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया/ State Bank of India के खाता धारक:-

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के जन धन खाता धारक बैलेंस पता करने हेतु अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 18004253800 पर मिस कॉल देकर बैलेंस की जानकारी लें सकते हैं। इस नंबर पर मिस्ड कॉल देने के बाद आपके खाते के बैलेंस का मैसेज आ जाएगा। साथ ही साथ 9223766666 पर कॉल करके भी आप अपने कहते की राशि जान सकते है।

 

  • बैंक ऑफ़ इंडिया/ Bank of India (BOI) के खाता धारक:-

बैंक ऑफ़ इंडिया के जन धन खाता धारक 09015135135 पर मिस्ड कॉल कर के अपने खाते में उपलब्ध राशि का पता लगा सकते है।

 

  • इंडियन बैंक/ Indian Bank के खाता धारक:-

इंडियन बैंक के जन धन खाता धारक 180042500000 पर मिस्ड कॉल कर के अपने खाते में उपलब्ध राशि का पता लगा सकते है। साथ ही साथ आप 9289592895 इस नंबर पर कॉल कर के भी अपने खाते में उपलब्ध राशि की जानकारी प्राप्त कर सकते है।