up police recruitment 2021: दरोगा भर्ती में
400 अंको की होगी ऑनलाइन लिखित परीक्षा जाने-पूरी डिटेल
यूपी पुलिस में दरोगा भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को 400 अंको की ऑनलाइन लिखित परीक्षा देनी होंगी /
up police recruitment 2021 यूपी पुलिस में दरोगा और समकक्ष पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को 400 अंको की ऑनलाइन लिक्ट परीक्षा देनी होगी परीक्षा दो घंटे की होगी परीक्षा में अलग-अलग चार विषयो का अधिकतम 100-100 अंको का एक-एक पक्षपत्र होगा /
लखनऊ (राज्य ब्यूरो) यूपी पुलिस का हिस्सा बनने की हसरत रखने वाले युवाओ के लिए यह उत्साहित करने वाली खबर है योगी सरकार में आरक्षी भर्ती के बाद अब युवाओको उपनिरीक्षक व समकक्ष पदों पर भर्ती का बड़ा मौका मिलने जा रहा है पुरुष महिलाओ के लिए उप निरीक्षक नागरिक पुलिस पुरूषो के लिए प्लेटून कमांडर पिएसी व अग्निशमन दितीय अधिकारी के कुल 9534 पदों पर सीधी भर्ती 2020-21 के लिए एक अप्रैल से आवेदन किए जा संकेगे यूपी पुलिस में दरोगा और समकक्ष पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को 400 अंको की ऑनलाइन लिखित परीक्षा देनी होगी परीक्षा देनी होगी परीक्षा दो घंटे की होगी /
उतर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोषिर्त बोर्ड के अधिकारियो के अनुसार दरोगा भर्ती व प्रोषिर्त बोर्ड के अदिकारियों के अनुसार दरोगा भर्ती परीक्षा में अलग-अलग चार विषयो का अधिकतम 100-100 अंको का एक-एक पक्षपत्र होगा जिसमे सामन्य हिंदी मूलविधि/सविधान सामन्य ज्ञान सांख्यतमक व मानसिक योग्यता परीक्षा तथा मानसिक
अभिरुचि परीक्षा/बुद्धिलब्धि/परीक्षा तर्किक परीक्षा के प्रत्येक विषय में 35 फीसद तथा कुल 50 फीसद अंक या उससे अधिक अंक लाने वाले अभ्यर्थी ही भर्ती के लिए पात्र होंगे अभ्यर्थी के प्राप्तंको का नामलिएजेशन किया जाएगा/
सफल अभ्यर्थियों को अभिलेखों की जांच व शारीरिक मानक परीक्षा में अम्रित किया जाएगा अंत में शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी जिसमे पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 4.8 किलोमीटर की दौड़ 28 मिनट में पूरी करना आवश्यक होगा अभ्यर्थियों के लिए 2.4 किलोमीटर की दौड़ 16 मिनट में पूरी करना जरुरी होगा दरोगा भर्ती के तहत पुरुष व महिलाओ के लिए उप निरीक्षक नागरिक पुलिस तथा पुरषो के लिए प्लेटून कमांडर पीएसी व अग्निशमन द्वितीय अधिकार के कुल 9534 पदों पर सीधी भर्ती 2020-2021 के लिए एक अप्रैल से आवेदन किए जाएगे अभियर्थी 30 अप्रैल की रात 12 बजे तक आवेदन कर सकेंगे /
उतर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोषित बोर्ड के अधिकारियो के अनुसार उप निरीक्षक नागरिक पुलिस के कुल 9027 पदों पर भर्ती होगी जिसमें अनारक्षित श्रेणी के 3616 ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर) श्रेणी के 902 अन्य पिछड़ा वर्ग के 2437 अनुसूचित
जाति के 1895 व अनुसूचित जनजाति के 180 पद शामिल है प्लेटून कमांड पीएसी के कुल 484 पदों पर भर्ती होगी जिसमें अनारक्षित श्रेणी के 194 ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर) श्रेणी के 101 व अनुसूचित जनजाति के 10 पद शामिल है