vivah Muhurat 2021: अप्रैल और मई में विवाह के शुभ मुहूर्त किस–किस दिन है जाने
शुक्र ग्रह के अस्त होने और खरखरमास लगने की वजह से फ़रवरी मार्च में विवाह का कोई भी शुभ मुहूर्त नही अब सीधे 22 अप्रैल के बाद विवाह का शुभ मुहूर्त बन रहा है /
खास बाते
1 मई 2021 में है विवाह के लिए सबसे अधिक शुभ मुहूर्त /
2 22 अप्रैल के बाद बन रहा है विवाह के लिए अच्छा मुहूर्त /
3 14 मार्च से खरमास इस दौरान नही होते मांगलिक कार्य /
नई दिल्ली: वैसे तो किसी भी शुभ कार्य को करने से पहले मुहूर्त देखा जाता है लेकिन शादी-विवाह जैसे मांगलिक कार्यो में शुभ मुहूर्त का महत्व और भी अधिक होता है धार्मिक मान्यताऔ के अनुसार खरमास के दौरान मलमास के दौरान गुरु और शुक्र तारा अस्त होने के दौरान और देवशयनी के समय मांगलिक कार्यो पर रोक रहती है इसलिए इस दौरान विवाह अदि शुभ काम नही होते इस साल विवाह का शुभ मुहूर्त 22 अप्रैल के बाद का है और मई के महीने में विवाह के सबसे अधिक मुहूर्त निकल रहे है /
विवाह के मुहूर्त के लिए गुरु और शुक्र की अहम भूमिकी
एस्ट्रोलॉजर संदीप कोचर की माने तो विवाह संब्धी मामलो में गुरु तारा भी कहा जाता है कि अहम भूमिका होती है गुरु वैवाहिक सुख (विवाह होगा या नहीं) का प्रतिनिधि ग्रह है तो शुक्र दापंत्य सुख का जब गुरु या शुक्र ग्रह अस्त होते है उस दिन दौरान विवाह जैसे शुभ कार्यो की मनाही होती है गुरु ग्रह 19 जनवरी 2021 को अस्त हुए थे जो 16 फ़रवरी 2021 को उदित हो गए लेकीन इसी दिन यानी 16 फ़रवरी को शुक्र ग्रह अस्त हो गया जो अब चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की
तिथि 18 अप्रैल 2021 को उदित होगा ऐसे में विवाह का शुभ मुहूर्त 18 अप्रैल के बाद का ही है