हिंदी कविता बंदर मामा

हिंदी कविता

बंदर मामा

बंदर मामा चले विलायत,

पहन के रंग बिरंगा सूट,।

 सिर पर टोपी, आँखों पे चश्मा,

पहन पैर में काले बूट ।

अकड़  अकड़ कर चलते है,

बातें करते है सारी झूठ ।