अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
भाषा को संक्षिप्त करने के लिए अनेक शब्दों के स्थान पर एक शब्द का प्रयोग किया जाता है। जैसे –
मिट्ठी के बर्तन बनाने वाला ‘कुम्हार’, जल में रहने वाला जीव ‘जलचर’, साथ में पड़ने वाला ‘सहपाठी’
उपरोक्त वाक्यों में ‘मिटटी के बर्तन बनाने वाला’ के लिए ‘कुम्हार’, दूसरे वाक्य में ‘जल में रहने वाला जीव’ के लिए ‘जलचर’ और तीसरे वाक्य में ‘साथ में पड़ने वाला, के लिए सहपाठी शब्दों का प्रयोग किया गया है।
आओ कुछ और ऐसे शब्द जानें –
अनेक शब्द/वाक्यांश | एक शब्द
- जो कभी न मरे : अमर
- जो कभी बूढ़ा न हो : अजर
- कम खाने वाला : अल्पाहारी
- जिसका कभी अंत न हो : अनंत
- किसी चीज़ का न होना : अभाव
- जो ईश्वर की सत्ता में विश्वाश न रखता हो : नास्तिक
- जिसका पूरा विश्वास न हो अविश्वसनीय
- जिसका कोई मूल्य आंका न जा सके : अमूल्य
- जो खाने योग्य न हो : अखाद्य
- जो ईश्वर की सत्ता में विश्वास रखता हो : आस्तिक
- जिसका कोई रक्षक न हो : अनाथ
- जिसका कोई शत्रु न हो : अजातशत्रु
- जो आने वाला है : आगामी
- अतिथि का आदर सत्कार : आतिथ्य
- जिसके आने की तिथि निश्चित न हो : अतिथि
- विधिपूर्वक दिया जाने वाला सम्मान : अभिनंदन
- जिसका वर्णन न हो सके : अवर्णनीय
- जिसे छोड़ा या हटाया न जा सके : अनिवार्य
- जो अभी आया नहीं : अनागत
- जो कर्म न करता हो : अकर्मण्य
- जो कहा न जा सके : अकथनीय
- जिसका कभी जन्म नहीं होता : अजन्मा
- जिसकी कल्पना न की जा सके : अकल्पनीय
- जो या जैसे पहले न हुआ हो : अपूर्व/अभूतपूर्व
- बिना विचार किया हुआ विश्वास : अंधविश्वास
- जो पड़ने लायक न हो : अपठनीय
- स्वर का नीचा होना : अवरोह
- जो सभ्य नहीं हो : असभ्य
- जिसको क्षमा न किया जा सके : अक्षम्य
- जो कभी नष्ट नहीं होता : अनश्वर
- जो दिखाई न दे सके : अदॄश्य
- स्वर का ऊपर उठना : आरोह
- महीने में एक बार होने वाला – मासिक
- साल में एक बार होने वाला – वार्षिक35.हर दिन होने वाला – दैनिक36.सप्ताह में एक बार होने वाला – साप्ताहिक37.साल में दो बार होने वाला – अर्धवार्षिकव्यवसाय से सम्बंधित वाक्यांश के लिए एक शब्द –
38.मिठाई बनाने वाला – हलवाई
39.चित्र बनाने वाला – चित्रकार
40.लोहे का काम करने वाला – लुहार
41.मूर्ति बनाने वाला – मूर्तिकार
42.गाना गाने वाला – गायक
43.खेत में काम करने वाला – किसान/कृषक
44.सोने-चांदी के गहने बनाने वाला – सुनार
45.गाड़ी चलने वाला – ड्राइवर (चालक)
46.बीमारों का इलाज करने वाला – डॉक्टर
47.लकड़ी का काम करने वाला – बढ़ई
प्रकृति से सम्बंधित –
स्थल (ज़मीन) पैर विचरण करने वाला – थलचर
सूर्य का निकलना – सूर्योदय
सूर्य का अस्त होना – सूर्यास्त
विविध (अलग-अलग)-
जो सदा सत्य बोलता हो – सत्यवादी
भगवान को मानाने वाला – आस्तिक
गाँव में रहने वाला – ग्रामीण
शहर में रहने वाला – शहरी
जो कभी न मरे – अमर
किसी से न डरने वाला – निडर
जो डरता हो – डरपोक
परिश्रम करने वाला – परिश्रमी
आलास करने वाला – अलसी
भगवान को न मामने वाला – अनास्तिक
संस्था/संगठन का स्थायी प्रधान – अध्यक्ष
किसी व्यक्ति के जन्म या संस्था के पच्चीस वर्ष के कार्यकाल की पूर्ति – रजतजयंती
जिस पर अभी योग चल रहा हो – अभियुक्त
दो सप्ताह में एक बार होने वाला – पाक्षिक
प्रतिष्ठासूचक शब्द – उपाधि
मतदान करने वाला – मतदाता
एक ही में विश्वास रखने वाला – एकनिष्ठ
जो पहले किसी पद पर रहा हो – भूतपूर्व
किए उपकार को न मानाने वाला – कृतघ्न
भूमि के अंदर चले जाना,लापता होना – भूमिगत
वह स्थान जहा पृथ्वी और आसमान मिलते हुए दिखते हो – क्षितिज
निर्वाचित/नियुक्त सदस्यों की सभा – परिषद
किसी महानपुरुष या संस्था की जन्मतिथि – जयंती
पाँच वर्ष के लिए – पंचवर्षीय
वह स्थान जहाँ श्रद्धापूर्वक पूजा या स्नान के लिए जाते है – तीर्थ
जिसका कोई आधार न हो – निराधार
देखने योग्य – दर्शनीय
प्रतिदिन होने वाला – दैनिक
जंगल में अपने आप लगी आग – दावानल
मन की बात जानने वाला – अंतर्यामी
किसी दूसरे देश में अपने देश की सरकार द्वारा नियुक्त प्रतिनिधि – राजदूत
ऊपर कहा गया – उपयुर्क्त
अधिक बोलने वाला – वाचाल
जिसका मुख ऊपर की ओर ही – ऊर्ध्वमुख
निश्चित किया या सर्वमान्य रूप – मानक
इतिहास संबंधी – ऐतिहासिक
बिना मजदूरी दिए ज़बरदस्ती लिया जाने वाला काम – बेगार
ऊँचे कुल में जन्मा – कुलीन
भू संबंधी ज्ञान – भूगोल
गुप्त रखने योग्य – गोपनीय
पश्चिमी देशों से संबंधित – पाश्चात्य
जन्म से अंधा – जन्मांध
देश से निकाल देने का दंड – निर्वासन
दूर तक की समझ रखने वाला – दूरदर्शी
नगर/देश का वैधवासी – नागरिक
दो भाषाओँ को जानने वाला जो भिन्न भाषा-भाषियों. को एक दूसरे की बात उसकी भाषा में बताता है – दुभाषिया
जिसका कोई अपराध न हो – निरपराध
समाज का वह वर्ग जिसे उच्च वर्ग ने उन्नति नहीं करने दी – दलित
किसी अन्य देश के दूत का निवास स्थान – दूतावास
विश्वास के योग्य – विश्वसनीय
सब प्रकार की शक्तियों से संपन्न – सर्वशक्तिमान
व्याकरण का विद्वान – वैयाकरण
हानि को पूरा करना – क्षतिपूर्ती
सौ का समूह – शतक
किसी संस्था या व्यक्ति के साठ वर्ष पूर्ण होने पर मनाया जाने वाला उत्सव – हीरकजयंती
सौ वर्ष की अवधि – शताब्दी
किसी कार्यक्रम/कार्यालय को चलना – संचालन
क्षण में नष्ट होने वाला – क्षणभंगुर
वह कानून संहिता जिसके अनुसार राष्ट्र की रक्षा, अर्थ, राज्य व्यवस्था, वित्त एवं लोक कल्याण आदि की व्यवस्था की जाती है – संविधान