भाविना ने पैरालिम्पिक में रचा इतिहास टेबल टेनिस में मैडल पक्का करने वाली पहली भारतीय

भाविना ने पैरालिम्पिक में रचा इतिहास टेबल टेनिस में मैडल पक्का करने वाली पहली भारतीय

भाविना पटेल ने तोक्यो पैरालिम्पिक में कम-से कम ब्रॉन्ज मैडल पक्का कर इतिहास रच दिया है वह पैरालिम्पिक खेलो में मैडल जितने वाली भारत की पहली टेबल टेनिस खिलाडी होंगे उन्होंने टेबल टेनिस इवेंट के महिला एकल क्लास-4 में सैमीफाइनल में जगह बना ली है।
अहमदाबाद की 34 साल की भाविना ने 2016 रियो पैरालिम्पिक की गोल्ड मैडल विनर सबिर्या की राकोविच को 3-0 से हराकर यह मैच अपने नाम किया उन्होंने 19 मिंट तक चले मुकाबले में राकोविच को 11-5 , 11-6 , 11-7 से हराया भाविना पहली भारतीय महिला टेबल टेनिस खिलाडी है जिन्होंने पैरालिम्पिक खेलो के सेमीफाइनल में उनका सामना शनिवार को चीन की झंगा मिआ से होगा भाविना ने जीत के बाद कहा में भारत के लोगो के समर्थन के कारण अपना क्वार्टर फाइनल मैच जीत सकीय मेरा समर्थन करते रहे ताकि में अपना सेमीफाइनल भी जीत सकू।